sikh meaning in hindi
सिख के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        सीख, शिक्षा, उपदेश
                                                                                
उदाहरण
. राजा जु सों कहा कहौं ऐसिन की सुनै सिख, साँपिनि सहित विष रहित फननि की । . गुरु सिख देइ राय पहिं गएऊ । . किती न गोकुल कुल बधू, काहि न किहि सिख दीन । कौने तजी न कुल गली ह्वै मुरली सुर लीन । - चोटी, जैसे,—नखसिख
 - 
                                                                        देखिए : 'सिख'
                                                                                
उदाहरण
. दिन्नी जु सिक्ख तव सेख कौं, अप्प अप्प सिबरन गवय । 
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        वह जो सिख धर्म का अनुयायी हो
                                                                                
उदाहरण
. सिख गुरुद्वारे में पूजा-पाठ करते हैं । - शिष्य , चेला
 - गुरु नानक तथा गुरु गोविंदसिंह आदि दस गुरुओं का अनुयायी संप्रदाय , नानकपंथी
 - 
                                                                        वह जो सिख संप्रदाय का अनुयायी हो
                                                                                
विशेष
. इस संप्रदाय के लोग अधिकतर पंजाब में हैं । - गुरुनानक द्वारा चलाया गया एक संप्रदाय
 - शिष्य; चेला
 - सिख धर्म का अनुयायी; सिख धर्मावलंबी; खालसा; नानकपंथी; सरदार
 - सिक्ख
 - वह जो सिख धर्म का अनुयायी हो
 - गुरु नानक के पंथ का अनुयायी
 - शिष्य, चेला, उदा०-कबीर गुरु वैस बनारसी, सिक्ख समुंदर पार, -कबीर
 
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        भालू को नचाना सिखाने की रीति
                                                                                
विशेष
. कलंदर लोग पहले हाथ में एक लोहे की चूड़ी पहनते हैं और उसे एक लकड़ी से बजाते हैं । इसी के इशारे पर वे भालू को नचाना सिखाते हैं । 
सिख के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिख के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a Sikh (follower of Guru Nā:nak)
 - see सिक्ख
 
सिख के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दही में चीनी मिलाकर बनाया हुआ शर्बत
 
सिख के कुमाउँनी अर्थ
सिक्ख
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शिखा, चुटिया, चोटी, अग्नि-ज्वाला, प्रकाश की किरण, चूड़ा
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुरु नानक के एके- श्वरवादी धर्म के अनुयायी; गुरुनानक का चलाया हुआ एक सम्प्रदाय
 
सिख के बुंदेली अर्थ
सिक्ख
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिख सम्प्रदाय के अनुयायी, गुरूनानक के अनुयायी, गुरू गोविन्द सिंह के द्वारा निर्धारित वेष-भूषा धारण करने वाला
 
सिख के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- देखिए : 'शिष'
 
स्त्रीलिंग
- 
                                                                        सीख ,  शिक्षा
                                                                                
उदाहरण
. माँगि सिख नौ दिन की मोत गे गुविद तिय सो दिन समान छिन मानि अकुलाने हैं। - 
                                                                        राय ,  सलाह
                                                                                
उदाहरण
. चिता तजौ परीच्छित राजा सुन सिख हमार । 
अकर्मक क्रिया
- सीखना , जानना , पढ़ना
 
सिख के मैथिली अर्थ
सिक्ख
संज्ञा
- गुरु नानक द्वारा चलाओल एक सम्प्रदाय
 - उक्त सम्प्रदायक अनुगामी समुदाय
 
Noun
- a cult propounded by Guru Nanak.
 - the follower of Sikkhism.
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा