sindhuj meaning in hindi

सिंधुज

सिंधुज के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिंधुज के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सिंधु अर्थात् समुद्र में उत्पन्न होने वाला, समुद्र से निकलने वाला
  • नदी से उत्पन्न
  • जल में या जल से उत्पन्न, जलोत्पन्न
  • सिंध देश में होने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सेंधा नमक

    उदाहरण
    . सिंधुज का उपयोग पाचक-चूर्ण बनाने में भी किया जाता है।

  • शंख

    उदाहरण
    . जाके क्रोध भूमि जल पटके कहा कहैगो सिंधुज पानी।

  • पारद, पारा

    उदाहरण
    . सिंधुज ही एक ऐसी धातु है, जो द्रव अवस्था में पायी जाती है।

  • सोहागा

    उदाहरण
    . सिंधुज से कई रासायनिक द्रव्य बनाए जाते हैं।

  • सिंधी घोड़ा
  • समुद्र का पुत्र, चंद्रमा

सिंधुज के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • समुद्र से उत्पन्न
  • सिंधु देशीय

  • शंख, घोंघा
  • सीप, मोती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा