सिन्दूर-दान

सिन्दूर-दान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिन्दूर-दान के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'सिनुरदान'

सिन्दूर-दान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • putting vermilion mark on the head of a bride for the first time (at the time of wedding)
  • a case for storing vermilion

सिन्दूर-दान के हिंदी अर्थ

सिंदूरदान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह के समय वर का कन्या की माँग में सिंदूर भरना, विवाह के अवसर की एक प्रधान रीति

    उदाहरण
    . हिंदू विवाह में सिंदूरदान का विशेष महत्व है।

  • सिंदूर रखने का पात्र

सिन्दूर-दान के अंगिका अर्थ

सिंदूरदान

विशेषण

  • शादी में एक रस्म जब दुल्हा दुल्हन की माँग में सिंदूर देते हैं

सिन्दूर-दान के कन्नौजी अर्थ

सिंदूर दान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विवाह की एक रस्म जिसमें वर, वधू की माँग में सिंदूर भरता है
  • सिंदूर रखने का पात्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा