सोन

सोन के अर्थ :

सोन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध नद का नाम

    विशेष
    . सोन नद मध्य प्रदेश के अमरकंटक की अधित्यका भूमि से, नर्मदा के उद्गम स्थान से दो-ढाई मील पूर्व से निकला है और उत्तर में मध्य प्रदेश तथा बुंदेलखंड होता हुआ पूर्व की ओर प्रवाहित हुआ है तथा बिहार में दानापुर से 10 मील उत्तर गंगा में मिला है। बिहार में इस नद का पाट कोई अढ़ाई तीन मील लंबा है। वर्षा ऋतु में यह नद समुद्र सा जान पड़ता है। इसमें कई शाखा नदियाँ मिलती हैं जिनमें कोइल प्रधान है। गर्मी में इस नद में पानी बहुत कम हो जाता है। वैद्यक के अनुसार इसका जल रुचिकर, संताप और शोषापहस, पथ्य, अग्नि-वर्धक, बल और क्षीणांग को बढ़ाने वाला माना गया है।

    उदाहरण
    . सानुज राम समर जस पावन। मिलेउ महानद सोन सुहावन।

  • देखिए : 'सोना'

    उदाहरण
    . दमयंती के बचन न भाए। नल राजा सब द्रव्य गँवाए। सोन रूप जो लाव भुवारा। धरत दाउँ पल मह सब हारा। . परी नाथ कोइ छुवै न पारा। मारग मानुष सोन उछारा।

  • लहसुन

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का जलपक्षी

    उदाहरण
    . सोन जलाशयों के आस-पास चारा चुगते हुए देखा जा सकता है। . कुररहि सारस करहि हुलासा। जीवन मरन सो एकहि पासा। बोलहिं सोन ढेक बगलेदी। रही अबोल मीन जल भेदी।


विशेषण

  • लाल, अरुण, रक्त

    उदाहरण
    . सुभग सोन सरसीरुह लोचन। बदन मयंक तापत्रय मोचन।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की बेल जो बारहों महीने बराबर हरी रहती है और जिसके फूल पीले रंग के होते हैं

सोन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the river Sone which rises in the district of Nāgpūr
  • an allomorph of सोना (gold) used as the first member in several compound words (as सोनचिरैया, सोनजुही )

सोन के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोना

सोन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गंगा की एक सहायक नदी

सोन के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोन नदी
  • सुवर्ण, सोना

सोन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोन नदी
  • स्वर्ण, सोना

सोन के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोण नाम का नद
  • जलपक्षी

विशेषण

  • लाल, अरुण

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लता

सोन के मगही अर्थ

सोनवा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोन नदी, सोनभद्र

  • स्वर्ण, सोना

सोन के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोनभद्र नदी
  • स्वर्ण, सोना
  • दो मूल्यवान गुणों का अद्भुत संयोग

Noun, Masculine

  • the river Sone
  • gold
  • rare combination of two valuable qualities

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा