sthaayii bhaav meaning in hindi

स्थायी भाव

स्थायी भाव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्थायी भाव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (साहित्य) तीन प्रकार के भावों में से एक जिसकी रस में सदा स्थिति रहती है, मनुष्य में संस्कार रूप में रहने वाले भाव, मौलिक मनोवेग या विकार

    विशेष
    . स्थायी भाव चित्त में सदा संस्कार रूप से वर्तमान रहते हैं और विभाव आदि में अभिव्यक्त होकर रसत्व को प्राप्त होते हैं। ये विरुद्ध अथवा अविरुद्ध भावों में नष्ट नहीं होते, बल्कि उन्हीं को अपने आप में समा लेते हैं। ये संख्या में नौ हैं; यथा—(1) रति (2) हास्य (3) शोक (4) क्रोध (5) उत्साह (6) भय (7) निंदा या जुगुप्सा (8) विस्मय और (9) निर्वेद।

स्थायी भाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • enduring emotion, lasting state of mind [in Indian Poetics, the emotions that are enduring are called स्थायी भाव as compared with संचारी भाव which are fleeting]

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा