सुई

सुई के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - सूई

सुई के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a needle
  • hand of a watch
  • pointer

सुई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे का वह नुकीला, पतला और लंबा उपकरण जिसके छेद में धागा पिरोकर कपड़े आदि सीते हैं, सूई

    उदाहरण
    . वह सुई से कपड़े में टाँके लगा रहा है।

  • तार या लोहे का काँटा जिससे कोई बात सूचित होती है, जैसे—घड़ी की सूई, तराज़ू की सूई
  • चिकित्सा-क्षेत्र में नली के आकार का एक छोटा उपकरण जिससे शरीर की नसों या रक्त में तरल दवाएँ पहुँचाई जाती हैं, सिरिंज

    उदाहरण
    . चिकित्सक ने दर्द से छटपटा रहे मरीज़ को सुई लगाई।

  • ड्रिलिंग मशीन में लगी सुई जिससे ड्रिल किया जाता है

    उदाहरण
    . अलग-अलग नाप की ड्रिल की सुई लाकर उस जगह पर छेद करने का प्रयास किया गया था।

  • सुई के आकार का एक पतला तार जिससे गोदना गोदा जाता है
  • अनाज, कपास आदि का अँखुआ
  • सुई के आकार का एक तार जिससे पगड़ी की चुनन बैठाते हैं
  • पिन

सुई के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुई से संबंधित मुहावरे

सुई के कन्नौजी अर्थ

सूई

संज्ञा

  • लोहे का पतला नोकदार तार जिसके एक सिरे पर बने छेद में धागा डालकर कपड़े की सिलाई करते हैं
  • तराजू़ का काँटा
  • घड़ी, कुतुबनुमा आदि का काँटा
  • कपास, अनाज आदि का अँखुआ
  • शरीर में तरल दवाएँ पहुचाने वाली डाक्टर की सिरिंज

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे का पतला नोकदार तार जिसके एक सिरे पर बने छेद में धागा डालकर कपड़े की सिलाई करते हैं
  • तराजू़ का काँटा
  • घड़ी, कुतुबनुमा आदि का काँटा
  • कपास, अनाज आदि का अँखुआ
  • शरीर में तरल दवाएँ पहुचाने वाली डाक्टर की सिरिंज

सुई के गढ़वाली अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वही

सर्वनाम

  • सुई

Feminine

  • that one

Pronoun

  • needle

सुई के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा सीने वाली सूई
  • घड़ी का काँटा
  • शरीर में तरल दवा पहुँचाने वाली सूई

सुई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घड़ी का काँटा
  • इंजेक्शन

सुई के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़ा सीने की नोकदार वस्तु
  • ढुइयाँ तोता की मादा

सुई के मालवी अर्थ

  • सीने की सुई
  • सो गई, नींद लग गई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा