सुंदरी

सुंदरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - सुन्दरि

सुंदरी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रूपवती नारी
  • एक कीट जो अंडी की पत्तियों को नुकसान पहुँचाता है

Noun

  • lovely woman
  • an insect that damages Andi leaves

सुंदरी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सुंदर रूप वाली, रूपवती, खू़बसूरत, सौंदर्यमयी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुंदर मुखाकृति वाली स्त्री, वह स्त्री जो सुंदर हो, रूपवती नारी

    उदाहरण
    . आजकल छोटे शहरों में भी सुंदरियों का चयन होता है।

  • दुर्गा का एक नाम
  • त्रिपुरसुंदरी देवी
  • एक योगिनी का नाम
  • माल्यवान राक्षस की पत्नी जो नर्मदा नामक गंधर्वी की कन्या थी
  • वैश्वानर की एक दुहिता
  • श्वफल्क की कन्या का नाम
  • हिरण की एक प्रजाति
  • एक प्रकार की मछली
  • हल्दी, हरिद्रा
  • एक प्रकार का बड़ा जंगली पेड़

    विशेष
    . यह पेड़ सुंदर वन में बहुत होता है। इसकी लकड़ी बहुत मज़बूत होती है और नाव, संदूक़, मेज, कुर्सी आदि सामान बनाने के काम में आती और इमारतों में भी लगती है। यह पेड़ खारे पानी के पास ही उग सकता है; मीठा पानी पाने से सूख जाता है।

  • एक तरह का आम

    उदाहरण
    . मुझे सुंदरी उतना पसंद नहीं आया।

  • सुंदरी आम का पेड़

    उदाहरण
    . आँधी-तूफ़ान में कई सुंदरी उखड़ गए।

  • सवैया नामक छंद का एक भेद जिसमें आठ सगण और एक गुरु होता है

    उदाहरण
    . सब सों गहि पानि मिले रघुनंदन भेंटि कियो सबको सुखभागी। यहि औसर की हर सुंदरी मूरति राखि जपै हिय में अनुरागी।

  • तेईस अक्षरों की एक वर्णवृत्ति जिसमें क्रमशः दो सगण, एक भगण, एक सगण, एक नगण, दो जगण और एक लघु तथा एक एक गुरु होता है, छंदप्रभाकर में इसे 'सुंदरि' कहा है

    उदाहरण
    . सस भा स तजो जों लगि सखि ! ढूँढ़ौं कुंजगली बिछुरी हरि सोँ।

  • बारह अक्षरों का एक वर्णवृत्त जिसमें एक नगण, दो भगण और एक रगण होता है, द्रुतविलंबित
  • शहनाई की तरह का एक प्रकार का बाजा
  • सितार, इसराज आदि में लगे लोहे या पीतल के वे परदे जो विभिन्न स्वरों के स्थान होते हैं

सुंदरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुंदरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सुंदरी के अंगिका अर्थ

सुन्दरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अच्छी मुख वाली स्त्री

सुंदरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रूपवती स्त्री

    उदाहरण
    . इत सुंदरी विचित्र उतहिं घनश्याम सलोना।

  • हल्दी

विशेषण

  • रूपवती, खू़बसूरत, सौंदर्यमयी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा