surasaadivarg meaning in hindi

सुरसादिवर्ग

  • स्रोत - संस्कृत

सुरसादिवर्ग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैद्यक में कुछ विशिष्ट औषधियों का एक वर्ग

    विशेष
    . इस वर्ग में तुलसी (सुरसा), श्वेत तुलसी, गंधतृण, गंधेज घास (सुगंधक), काली तुलसी, कसौंधी (कासमर्द), लटजीरा (अपामार्ग), वायविडंग (बिडंग), कायफल (कट-फल), सम्हालू (निर्गुंडी), बम्हनेटी (भारंगी), मकोय (काकमाची), बकायन (विषमुष्टिक), मूसाकानी (मूषाकर्णी), नीला सम्हालू (नील सिंधुवार), भुई कदंब (भूमी कदंब), नाम की औषधियाँ आती हैं। वैद्यक के अनुसार यह प्रयोग कफ़, कृमि, सर्दी, अरुचि, श्वास, खाँसी आदि का नाश करने वाला और व्रणशोधक है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली।

रजिस्टर कीजिये

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा