suukhaa meaning in english
सूखा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dry, sapless
- blunt
- flat (as जवाब )
- all-told, with nothing extra
सूखा के हिंदी अर्थ
विशेषण
- जिसमें जल न रह गया हो , जिसका पानी निकल, उड़ या जल गया हो , जैसे— सूखा तालाब, सूखी नदी, सूखी धोती
- जिसका रस या आर्द्रता निकल गई हो , रसहीन , जैसे,—सूखा पत्ता, सूखा फूल
- उदास , तेजरहित , जैसे,—सूखा चेहरा
- हृदयहीन , कठोर , रूढ़ , जैसे,—वह बड़ा सूखा आदमी है
- कोरा , जैसे,—सूखा अन्न, सूखी तरकारी
- केवल , निरा , खाली , जैसे,—(क) वह सूखा शेखीबाज है , (ख) उसे सूखी तनखाह मिलती है
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पानी न बरसना , वुष्टि का अभाव , अवर्षण , अनावृष्टि
उदाहरण
. बारह मासउ उपजई तहाँ किया परबेस । दादू सूखा ना पड़इ हम आए उस देस । - नदी के किनारे की जमीन , नदी का किनारा , जहाँ पानी न हो
- ऐसे स्थान जहाँ जल न हो
-
सूखा हुआ तंबाकू का पत्ता जो चूना मिलाकर खाया जाता है
उदाहरण
. भंग तमाखू सुलफा गाँजा, सूखा खूब उड़ाया रे । - भाँग , विजया
- एक प्रकार की खाँसी जो बच्चों को होती है, जिससे वे प्रायः मर जाते हैं , हब्बा डब् बा
- खाना अंग न लगने से या रोग आदि के कारण होनेवाला दुबलापन
सूखा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसूखा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसूखा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसूखा से संबंधित मुहावरे
सूखा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- पानी न बरसने का अकाल
सूखा के कन्नौजी अर्थ
- खुश्क, रसहीन, सूखा 2. निस्तेज, उदास. 3. स्नेह रहित, रूखा 4. बेमुरौवत. 5. अवर्षा, वर्षा का न होना, अनावृष्टि
सूखा के गढ़वाली अर्थ
- बिना रस का; अतिरिक्त कमाई रहित, वेतन के अतिरिक्त अन्य सुविधाओं के बिना
- dry; mere pay, without additional allowances or income.
सूखा के ब्रज अर्थ
विशेषण
- नीरस , रसहीन ; हृदय शून्य , कोरा , केवल
- अनावृष्टि , अकाल , दुर्भिक्ष ; नदी तट ; निर्जन स्थान ; सूखी तमाखू ; बच्चों का रोग विशेष
सूखा के मगही अर्थ
संज्ञा
- चिलम में पीने का तंबाकू, कंकड़, खाँसी जिसमें बलगम न गिरे; अनावृष्टि, सुखार; पानी की कमी या अभाव में फसल न होने या सूख जाने की स्थिति
अन्य भारतीय भाषाओं में सूखा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सुक्का - ਸੁੱਕਾ
काल - ਕਾਲ
गुजराती अर्थ :
शुष्क - શુષ્ક
लूखुं - લૂખું
निरस - નિરસ
उर्दू अर्थ :
ख़ुश्क - خشک
कोंकणी अर्थ :
सुकें रुक्ष
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा