takraar meaning in hindi

तक्रार

  • स्रोत - अरबी

तक्रार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ऐसी कहा-सुनी जो अपना-अपना पक्ष ठीक सिद्ध करने के लिए कुछ उग्रता या कटुतापूर्वक हो, विवाद, हुज्जत, बहस, वाग्युद्ध, वितंडा

    उदाहरण
    . आज राम और श्याम में एक छोटी सी बात को लेकर तकरार हो गई।

  • झगड़ा, लड़ाई, टंटा
  • खटपट, कलह, गरमागरमी
  • नोक-झोंक, झड़प
  • किसी बात को बार-बार कहना
  • कविता में किसी वर्णन को दोहराना
  • चावल का वह खेत जो फ़सल काटने के बाद फिर खाद देकर जोता गया हो
  • वह खेत जिसमें जो, चना, गेहूँ इत्यादि एक साथ बोया गया हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा