tambuuraa meaning in braj
तँबूरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
तानपूरा
उदाहरण
. बोधा कवि स्वर न तँबूराहू को ठहरात।
तँबूरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a four-stringed drone
तँबूरा के हिंदी अर्थ
तंबूरा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बीन या सितार की तरह का एक बहुत पुराना बाजा जो अलापचारी में केवल सुर का सहारा देने के लिए बजाया जाता है, सितार की तरह का तीन तारों वाला एक बाजा जो स्वर में संगति देने के लिए बजाया जाता है तानपूरा
विशेष
. इससे राग के बोल नहीं निकाले जाते। इसमें बीच में लोहे के दो तार होते हैं जिनके दोनों ओर दो और तार पीतल के होते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इसे तुंबुरु गंधर्व ने बनाया था, इसी से इसका नाम तंबूरा पड़ा। इसकी जवारी पर तारों के नीचे सूत रख देते हैं जिसके कारण उनसे निकलने वाले स्वर में कुछ झनझनाहट आ जाती है।उदाहरण
. अजब तरह का बना तंबूरा, तार लगे सौ साठ रे। खूँटी टूटी तार बिलगाना कोई न पूछे बात रे।
तँबूरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतंबूरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतँबूरा के कन्नौजी अर्थ
तंबूरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- सितार जैसा एक बाजा, तानपूरा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा