तक़ाज़ा

तक़ाज़ा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

तक़ाज़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • dun, dunning
  • demand (of payment, one's due, etc.)

तक़ाज़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • ऐसी चीज़ माँगना जिसके पाने का अधिकार हो, अपनी चीज़ वापस माँगना, उधार अदा करने को कहना, तगादा, दावा

    उदाहरण
    . जाओ, उनसे रुपयों का तक़ाज़ा करो। . उनकी किताब दे आओ, कई बार उनका तक़ाज़ा आ चुका है। . कई बार तक़ाज़ा करने के बावजूद उसने मेरा पैसा नहीं दिया।

  • कोई ऐसा काम करके के लिए कहना जिसके लिए वचन मिल चुका हो

    उदाहरण
    . बहुत दिनों से उनका तक़ाज़ा है, चलो आज उनके यहाँ हो आएँ।

  • किसी आवश्यकता, प्रवृत्ति, स्थिति आदि के फलस्वरूप प्राकृतिक या स्वाभाविक रूप से होने वाला कोई कार्य या परिणाम अथवा आंतरिक प्रेरणा, किसी प्रकार की उत्तेजना या प्रेरणा, जैसे—वक़्त का तक़ाज़ा

    उदाहरण
    . लड़कों का बहुत अधिक उछल-कूद या पाजीपन करना उनकी उम्र का तक़ाज़ा है।

  • किसी काम के लिए किसी से बराबर कहना, किसी से कोई काम करने या कराने हेतु उसे बार-बार स्मरण दिलाना
  • आवश्यकता, ज़रूरत
  • आग्रह

तक़ाज़ा के कन्नौजी अर्थ

तकाजा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई काम करने के लिए किसी से बार-बार कहना
  • स्वाभाविक परिणाम या प्रेरणा
  • आवश्यकता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा