Teknaa meaning in hindi
टेकना के हिंदी अर्थ
हिंदी ; क्रिया, सकर्मक क्रिया
- खड़े खड़े या बैठे बैठे श्रम से बचने लिये शरीर के बोझ को किसी वस्तु पर थोड़ा बहुत डालना, सहारे के लिये किसी वस्तु को शरीर के साथ भिड़ाना, सहारा लेना, ढासना लेना, आश्रय बनाना, जैसे, दीवार या खंभा टेककर खड़ा होना
 - किसी अंग को सहारे आदि के लिये कहीं टिकाना, ठहराना या रखना
 - 
                                                                        चलने, चढ़ने, उठने बैठने आदि में शरीर का कुछ भार देने के लिये किसी वस्तु पर हाथ रखना या उसको हाथ से पकड़ना, सहारे के लिये थामना, जैसे, चारपाई टेककर उठना बैठना, लाठी टेककर चलना
                                                                                
उदाहरण
. सूर प्रभु कर सेज टेकत कबहुँ टेकत ढहरि । . नाचत गावत गुन की खानि । समित भए टेकत पिय पानि । - 
                                                                        चलने में गिरने पड़ने से बचने के लिये किसी का हाथ पकड़ना, हाथ का सहारा लेना
                                                                                
उदाहरण
. गृह गृह गृहद्वार फिरयो तुमको प्रभु छाँडे । अंध अंध टेकि चलै क्यों न परै गाढ़े । - 
                                                                        टेक करना, हठ करना, ठानना
                                                                                
उदाहरण
. सोइ गोसाइँ जेइ निधि गति छेंकी । सकइ को टारि टेक जो टेकी । - 
                                                                        किसी को कोई काम करते हुए बीच में रोकना, पकड़ना
                                                                                
उदाहरण
. रोवहि मातु पिता औ भाई । कोउ न टेक जो कंत चलाई । . जनहुँ औटि कै मिलि गए तस दूनौ भए एक । कंचन कसत कसौटी हाथ न कोऊ टेक । - किसी वस्तु को किसी अन्य वस्तु के सहारे बैठाना, लिटाना, ठहराना या टिकाना
 - 
                                                                        सहारे के लिए किसी वस्तु पर भार रखना
                                                                                
उदाहरण
. खड़े रहने के लिए वह बैसाखी पर टेकता है। - 
                                                                        सहारे के लिए थामना या पकड़ना
                                                                                
उदाहरण
. वृद्ध प्रायः लाठी टेकते हैं। 
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का जंगली धान, चनाव
 
टेकना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटेकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटेकना के अँग्रेज़ी अर्थ
verb, Transitive verb
- to lean
 - to support
 - to rest
 - to prop, to set down
 
टेकना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ठेकना, उझकुन
 
Noun
- support.
 
अन्य भारतीय भाषाओं में टेकना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
टेकणा - ਟੇਕਣਾ
टिकाउणा - ਟਿਕਾਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
टेकवुं - ટેકવું
टेकववुं - ટેકવવું
उर्दू अर्थ :
टेकना - ٹیکنا
सहारा देना - سہارا دینا
कोंकणी अर्थ :
तेकून दवरप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा