Thaan meaning in hindi
ठान के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        स्थान, ठाँव, जगह
                                                                                उदाहरण 
 . राजे लोक सब कहे तू आपना । . तब तबीब तसलीम करि, लै घरि आइ लुहान । नव दीहे सिर झल्लयो, ढँढोलन गय ठान ।
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अनुष्ठान , कार्य का आयो— जन , शुमारंभ , काम का छिड़ना
- 
                                                                        छोड़ा हुआ काम ,  कार्य
                                                                                उदाहरण 
 . जानती इतेक तो न ठानती अठान ठान भूलि पथ प्रेम के न एक पग डारती ।
- 
                                                                        चेष्टा ,  मुद्रा ,  अंगास्थिति या संचालन का ढब ,  अंदाज
                                                                                उदाहरण 
 . पाछे बंक चितै मधुरै हँसि घात किए उलटे सुठान सों ।
- 
                                                                        किसी काम को करने के संबंध में किया हुआ दृढ़ निश्चय या हठ, दृढ़ निश्चय ,  दृढ़ संकल्प ,  पक्का इरादा
                                                                                उदाहरण 
 . क्यों निंर्दोषियों को हलाकान करेन की ठान ठानते हो ?—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ४६७ ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'थाना'
ठान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएठान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएठान से संबंधित मुहावरे
ठान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दृढ़ संकल्प, आयोजन, हठ स्थान, जगह, ठाँव
ठान के अवधी अर्थ
संज्ञा
- निश्चय
ठान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ठानने का भाव, निश्चय
ठान के ब्रज अर्थ
ठाँन
सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग
- किसी काम को करने का दृढ़ निश्चय ; मुद्रा, चेष्टा
- 
                                                                        संकल्प करना ,  दृढ़ निश्चय करना
                                                                                उदाहरण 
 . जोग-बियोग की रीति मैं कोबिद, भावना-भेद स्वरूप कों ठाने ।
ठान के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- संकल्प, निश्चय; काम की शुरुआत, शुभारम्भ; दृढ़ विचार; मुहूर्त आदि का निश्चय
ठान के मैथिली अर्थ
संज्ञा, लुप्त
- स्थान, विशेषत: उपयुक्त जगह/अवसर
Noun, Obsolete
- place, occasion.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
