tiikshN meaning in hindi
तीक्ष्ण के हिंदी अर्थ
विशेषण
- तेज नोक या धारवाला, जिसकी धार या नोक इतनी चोखी हो जिससे कोई चीज कट सके, जैसे, तीक्ष्ण बाण
 - तीव्र; तेज़; प्रखर; निपुण; कुशाग्र
 - तेज, प्रखर, तीव्र, जैसे, तीक्ष्ण औषध, तीक्ष्ण बुद्धि
 - तेज़ धार या नोंकवाला; पैना
 - उग्र, प्रचंड, तीखा, जैसे, तीक्ष्ण स्वभाव
 - तीखा; चरपरा
 - जिसका स्वाद बहुत चटपटा हो, तेज या तीखे स्वादवाला
 - असहनीय; अप्रिय; कटु; चुभने वाला
 - जो (वाक्य या बात) सुनेन में अप्रिय हो, कर्ण- कटु, जैसे, तीक्ष्ण वाक्य, तीक्ष्ण स्वर
 - आत्मत्यागी
 - आत्मत्यागी
 - आलसरहित
 - निरालस्य, जिसे आलस्य न हो
 - मर्मभेदी
 - जो सहन न हो, असह्य
 - कठोर
 - 
                                                                        तेज़ या प्रखर
                                                                                
उदाहरण
. इस काम को करने के लिए तीक्ष्ण बुद्धि की जरूरत है । - 
                                                                        पैनी धार वाला 
                                                                                
उदाहरण
. नौकर ने तीक्ष्ण अस्त्र से वार करके मालिक की हत्या कर दी । - जिसकी प्रकृति अच्छी न हो या जो भला न लगे (वचन)
 - साधारण से ऊँचा
 - जोर का
 - तीक्ष्ण स्वादवाला
 - (पदार्थ) जिसका स्वाद चरपरा, झालदार या हलकी चुनचुनी उत्पन्न करनेवाला हो, तीखे स्वादवाला, जैसे-प्याज, लहसुन आदि
 - (शस्त्र) जिसकी धार बहुत चोखी या तेज अथवा नोक बहुत पैनी हा, जैसे-तलवार, बरछी आदि
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- उत्ताप, गरमी
 - विष, जहर
 - इस्पात, लोहा
 - युद्ध, लड़ाई
 - मरण, मृत्यु
 - शास्त्र
 - समुद्री नमक, करकच
 - मुष्कक, मोखा
 - वत्सवभाग, बछनाग,
 - चव्य, चाव
 - महामारी, मारी
 - यवक्षार, जवालार
 - सफेद कुशा
 - कुंदर गोंद
 - योगी
 - ज्योतिष में मूल, आर्द्रा, ज्येष्ठा, अश्विनी और रेवती नक्षत्रों में बुध की गति
 
तीक्ष्ण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतीक्ष्ण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतीक्ष्ण के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतीक्ष्ण के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- sharp
 - keen
 - pungent
 - intelligent
 - penetrating
 
तीक्ष्ण के ब्रज अर्थ
तीक्षण, तीक्षन
विशेषण
- पैना , तेज ; चटपटा
 
तीक्ष्ण के मैथिली अर्थ
- दे. तीख
 
अन्य भारतीय भाषाओं में तीक्ष्ण के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तिक्खा - ਤਿੱਖਾ
गुजराती अर्थ :
तीक्ष्ण - તીક્ષ્ણ
बारीक - બારીક
उग्र - ઉગ્ર
कटु - કટુ
उर्दू अर्थ :
तेज़ - تیز
तीखा - تیکھا
कोंकणी अर्थ :
तीक्ष्ण
उग्र
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा