tiir meaning in hindi
तीर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        नदी का किनारा ,  कूल ,  तट
                                                                                
उदाहरण
. बिच बिच कथा बिचित्र बिभागा । जनु सरि तीर तीर बन बागा । - 
                                                                        पास ,  समीप ,  निकट
                                                                                
विशेष
. इस अर्थ में इसका उपयोग विभक्ति का लोप करके क्रियाविशेषण की तरह होता है । - सीसा नामक धातु
 - धातु आदि का बना वह पतला लम्बा हथियार जो धनुष द्वारा चलाया जाता है
 - राँगा
 - गंगा का तट
 - नदी या जलाशय का किनारा
 - एक प्रकार का बाण
 - किसी चीज का किनारा
 
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        बाण ,  शर
                                                                                
विशेष
. यद्यपि पंचदशी आदि कुछ आधुनिक ग्रंथों में तीर शब्द बाण के अर्थ में आया है, तथापि यह शब्द वास्तव में है फारसी का ।उदाहरण
. तीराँ उपर तीर सहि, सेलाँ उपर सेज । - बाण; शर
 - उक्त का सूचक चिह्न जो किसी दिशा का परिचायक होता है
 - {ला-अ.} चतुराई से भरी युक्ति
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- जहाज का मस्तूल
 
हिंदी ; विशेषण
- 
                                                                        पारंगत, जानकर
                                                                                
उदाहरण
. बादशाह करे जिकीर सच्च हिंदु फकीर । ब्रह्मज्ञान में तीर रणधीर आए हैं । 
तीर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतीर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतीर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतीर से संबंधित मुहावरे
तीर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an arrow
 - a shaft
 - bank, shore
 
तीर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वाण, नदी आदि का किनारा,
 
तीर के अवधी अर्थ
तीरि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बाण
 
संज्ञा
- किनारा, नदी का किनारा, तीरें, तीर पर, किनारे
 
तीर के कन्नौजी अर्थ
तीरु
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बाण
 - निकट 2. नदी का किनारा, तट
 
तीर के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- किनारा, निकट, सामने धाग हनों तोड़ि यूनों तेरा मुख-तीर'- धागा होता तो तुम्हारे सामने तोड़ डालता (लोकगीत)
 
तीर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शर, बाण
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- नदी का तट; किनारा
 
- नीचे, नीचे की तरफ
 
Noun, Masculine
- an arrow.
 
Noun, Masculine
- bank of a river; edge.
 
- below, downward.
 
तीर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाण, धार्मिक संदर्भ में नदी का किनारा, कहा, तीर जुदाई आ लगा ,दिया कलेजा छेद ,पी अपना परदेश मां, किससे कहिए भेद-किसी विरहणी की उक्ति
 
तीर के ब्रज अर्थ
तिर
- किनारा , तट ; निकटता
 - समीप
 
पुल्लिंग
- बाण , शर
 
तीर के मगही अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- नदी का किनारा, कूल, तट; (फा.) धनुष पर चढ़ाकर फेंका जाने वाला शर, वाण
 
तीर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- तट, नदीक किनार
 - बाण
 
Noun
- bank, river-side.
 - arrow.
 
तीर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नदी का किनारा, कूल, तट, स्थान, जगह, पास, निकट, बाण, शर।
 
अन्य भारतीय भाषाओं में तीर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कंढा - ਕੰਢਾ
तीर - ਤੀਰ
बाण - ਬਾਣ
गुजराती अर्थ :
तीर कांठो - તીર કાંઠો
बाण - બાણ
उर्दू अर्थ :
लब-ए-जू - لبِ جو
तीर - تیر
कोंकणी अर्थ :
तीर
बाण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा