तुम्बी

तुम्बी के अर्थ :

तुम्बी के अंगिका अर्थ

  • छोटा कद्दू
  • कद्दू का बना हुआ जलपात्र

तुम्बी के हिंदी अर्थ

तुंबी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा कड़ुवा कद्दु, छोटा कड़ुवा घीया, तितलौकी

    उदाहरण
    . मुझे तुंबी की सब्ज़ी पसंद नहीं है।

  • ओल कद्दु का खोपड़ा, ओल घीए का बना हुआ पात्र, छोटा तुंबा

    विशेष
    . तुंबी के भीतर एक बत्ती जलाकर रख दी जाती है जिससे भीतर की वायु हलकी पड़ जाती है। फिर जिस अंग पर उसे लगाना होता है, उस पर आटे की एक पतली लोई रख कर उसके ऊपर तुंबी उलटकर रख देते हैं जिससे उस अंग के भीतर की वायु तुंबी में खिंच आती है।

  • कद्दू को खोखला करके बनाया हुआ वह पात्र जो साधु जल पीने के लिए अपने पास रखते हैं

    उदाहरण
    . महात्मा जी का सेवक पास के सरोवर से तुंबे में ठंडा जल भर लाया।

तुम्बी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तुम्बी से संबंधित मुहावरे

  • तूँबी लगाना

    वात से पीड़ित या सूजे हुए स्थान पर रक्त या वायु को खींचने के लिये तूँबी का व्यवहार करना

तुम्बी के कन्नौजी अर्थ

तुंबी

संज्ञा

  • कड़ुवी लौकी
  • लौकी का बना हुआ छोटा पात्र

तुम्बी के मगही अर्थ

तुंबी

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए. 'तुम्मी'

तुम्बी के मैथिली अर्थ

तुंबी, तुम्मी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रक्त निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सींग

अरबी ; संज्ञा

  • रक्त निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सींग

Sanskrit ; Noun, Feminine

  • a horn used for sucking blood.

Arabic ; Noun

  • a horn used for sucking blood.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा