uday meaning in hindi
उदय के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        ऊपर आना ,  निकलना ,  प्रकट होना ,  जैसे— (क) सूर्य के उदय से अंधकार दूर हो जाता है  (ख) न जाने हमारे किन बुरे कर्गों का उदय हुआ ?
                                                                                
विशेष
. ग्रहों और नक्षत्रों के संबंध में इस शब्द का प्रयोग विशेष होता है । - वृद्धि , उन्नति , बढ़ती , जैसे—किसी का उदय देखकर जलना नहीं चाहिए
 - उदगम , निकलने का स्थान
 - उदयाचल
 - व्यक्त होना , प्रकट होना , प्रादुर्भाव (को॰)
 - सृष्टि (को॰)
 - परिणाम , परिणति (को॰)
 - कार्य का पूर्णत्व (को॰) ९
 - लाभ (को॰)
 - सद , ब्याज (को॰)
 
उदय के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउदय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउदय के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएउदय से संबंधित मुहावरे
उदय के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उगाना, निकलना, भाग्य खुलना, वृद्धी, उन्नति, लाभ मंगल
 
उदय के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रारंभ, निकलना (सूर्य, चंद्र आदि का)
 
उदय के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूर्यादि का निकलना, प्रकट होना, कार्य की पूर्णता, आकाश में ऊपर की ओर उठना, वृद्धि
 
उदय के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
- उठना; उखड़ना
 
अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक
- 
                                                                        प्रकटन ,  प्रकट होना
                                                                                
उदाहरण
. सुख ही में दुख को उदय दंपतिहूँ ह्र जात । - 
                                                                        वृद्धि ,  उन्नति ; प्रारम्भ
                                                                                
उदाहरण
. हुलसै जोबन उदय लखि, डरप सुनि रति-चैन । - 
                                                                        उदय होना,  उगना
                                                                                
उदाहरण
. कोटि चंद्रमा उदयो सूरज मन की तपति मिटाई । 
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
- उठना; उखड़ना
 
अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक
- 
                                                                        प्रकटन ,  प्रकट होना
                                                                                
उदाहरण
. सुख ही में दुख को उदय दंपतिहूँ ह्र जात । - 
                                                                        वृद्धि ,  उन्नति ; प्रारम्भ
                                                                                
उदाहरण
. हुलसै जोबन उदय लखि, डरप सुनि रति-चैन । - 
                                                                        उदय होना,  उगना
                                                                                
उदाहरण
. कोटि चंद्रमा उदयो सूरज मन की तपति मिटाई । 
उदय के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- सूर्य, चन्द्र, तारा आदि नक्षत्रों का उदय, इन नक्षत्रों का निकलना या दीख पड़ना
 
उदय के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- उगब
 - उन्नति, अभ्युदय
 - उद्भव, प्रादुर्भाव
 
Noun
- rise, sun-rise.
 - prosperity, progress.
 - emergence.
 
उदय के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऊपर आना, निकलना, प्रकट होना
 
अन्य भारतीय भाषाओं में उदय के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
उदै - ਉਦੈ
चढ़ना - ਚਢਨਾ
गुजराती अर्थ :
उदय - ઉદય
उद्भव - ઉદ્ભવ
प्रगटवुं - પ્રગટવું
उर्दू अर्थ :
तुलू - طلوع
कोंकणी अर्थ :
उद्भव
उदेवप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा