un.niis meaning in hindi
उन्नीस के हिंदी अर्थ
विशेषण
- 
                                                                        एक कम बीस, दस और नौ, संख्या '19' का सूचक
                                                                                
उदाहरण
. उसे उन्नीस रुपए दे देना। - 
                                                                        (लाक्षणिक) किसी से गुण, श्रेणी, महत्व आदि में थोड़ा घटकर या कम
                                                                                
उदाहरण
. राम पढ़ने में श्याम से उन्नीस है। 
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        दस और नौ की संख्या या अंक
                                                                                
उदाहरण
. चौबीस में से पाँच निकाल देने से उन्नीस मिलता है। 
उन्नीस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउन्नीस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएउन्नीस से संबंधित मुहावरे
उन्नीस के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- nineteen
 
उन्नीस के कन्नौजी अर्थ
उनीस
विशेषण
- दस और नौ, उन्नीस
 
संज्ञा, पुल्लिंग
- उन्नीस की संख्या, 19
 
उन्नीस के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक कम बीस, उन्नीस की संख्या, इस संख्या का सूचक अंक
 
Noun, Masculine
- nineteen, 19
 
उन्नीस के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- उन्नीस, दस और नौ की संख्या
 - कम, छोटा
 
उन्नीस के ब्रज अर्थ
विशेषण
- उन्नीस
 - (लाक्षणिक) जो किसी से हीन या कम हो
 
उन्नीस के मैथिली अर्थ
उनैस
संख्यात्मक
- एक कम बीस
 
Numeral
- 19, nineteen
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा