Synonyms of brahm
ब्रह्म के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अंतर
                                        समान न होने की अवस्था या भाव, फ़र्क़, भेद, विभिन्नता, अलगाव, फेर 
- 
                                
                                    अंतरात्मा
                                        जीवात्मा, जीव, प्राणी 
- 
                                
                                    अंतर्भूत
                                        जो किसी दूसरी वस्तु में जाकर मिल गया हो मगर फिर भी अपना स्वतंत्र सत्ता या रूप रखता हो, किसी के अंदर स्थित, भीतर समाया हुआ, समाविष्ट, अंतर्गत, शामिल 
- 
                                
                                    अंतर्यामी
                                        ईश्वर, परमात्मा, चैतन्य, पर्मश्वर, पुरुष 
- 
                                
                                    अकालपुरुष
                                        परमात्मा, ईश्वर, परम ब्रह्म 
- 
                                
                                    अक्षय
                                        जिसका क्षय न हो, अनश्वर, सदा बना रहने वाला, कभी न चुकने वाला 
- 
                                
                                    अक्षर
                                        अकारादि वर्ण, हर्फ़, मनुष्य के मुख से निकली हूई ध्वनि को सूचित करने का संकेत या चिह्न 
- 
                                
                                    अखंड
                                        जिसके खंड या टुकड़े न हों , पूर्ण , समूचा 
- 
                                
                                    अखंड
                                        जिसके खंड या टुकड़े न हों, अटूट, अविछिन्न 
- 
                                
                                    अगोचर
                                        जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके, इन्द्रियातीत, 
- 
                                
                                    अच्युत
                                        विष्णु और उनके अवतारों का नाम 
- 
                                
                                    अज
                                        जिसका जन्म न हो, जन्म के बंधन से रहित, अजन्मा, स्वयंभू 
- 
                                
                                    अज्ञेय
                                        न जानने योग्य, जो समझ में न आ सके, बुद्धि की पहुँच के बाहर का, ज्ञानातीत, बोधागम्य 
- 
                                
                                    अद्वय
                                        द्वैत का अभाव, ऐक्य, अद्वैत 
- 
                                
                                    अद्वैत
                                        एकाकी , अकेला 
- 
                                
                                    अनंत
                                        जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार 
- 
                                
                                    अनन्य
                                        अन्य से संबंध न रखने वाला, एक ही में ही में लीन, एकनिष्ठ 
- 
                                
                                    अनश्वर
                                        नष्ट न होनेवाला, अमिट, अटल, स्थिर, कार्यम रहनेवाला 
- 
                                
                                    अनादि
                                        जिसका आदि न हो, आदि रहित, जिसका आदि या आरंभ न हो 
- 
                                
                                    अन्यतम
                                        अनेकमे कोनो एक 
- 
                                
                                    अपरिवर्तनशील
                                        जो परिवर्तनशील न हो या ज्यों का त्यों रहने वाला 
- 
                                
                                    अव्यय
                                        कारकसम्बन्धरहित शब्द, जेना अहा, आओर इत्यादि 
- 
                                
                                    आगम
                                        आगमन 
- 
                                
                                    आत्मभू
                                        स्वतः उत्पन्न होने वाला 
- 
                                
                                    आत्मा
                                        प्राणीक चेतन तत्त्व, स्व 
- 
                                
                                    आदित्य
                                        अदिति के पुत्र सूर्य 
- 
                                
                                    आम्नाय
                                        आभ्यास 
- 
                                
                                    ईश
                                        स्वामी , मानिक 
- 
                                
                                    ईश्वर
                                        शिव ब्रह्मा, स्वामी, कामदेव 
- 
                                
                                    उचित
                                        औचित्यपूर्ण, योग्य , ठीक , उपयुक्त , मुनासिब , वाजिब 
- 
                                
                                    ऋत
                                        उंछवृत्ति 
- 
                                
                                    एकमात्र
                                        एक ही, केवल एक, अकेला 
- 
                                
                                    एकरूप
                                        समान रूप वाला, एक-सा, अपरिवर्तनशील 
- 
                                
                                    कपिला
                                        भोली-भाली गाय 
- 
                                
                                    कर्मफल
                                        पूर्वजन्म में किए हुए कार्मों का फल, दुःख-सुख आदि 
- 
                                
                                    कलकंठ
                                        कोकिल, कोयल 
- 
                                
                                    कांची
                                        स्त्रियों द्वारा कमर में धारण की जाने वाली करधनी, मेखला, क्षुद्रघंटिका 
- 
                                
                                    कारंडव
                                        बतख़ या हंस की जाति का एक पक्षी 
- 
                                
                                    कूटस्थ
                                        सर्वोच्च पद पर स्थित ; अटल अचल ; अविनाशी 
- 
                                
                                    क्षुद्रसुवर्ण
                                        पीतल 
- 
                                
                                    गगन
                                        आसमान, आकाश, नभ, व्योम, अंतरिक्ष, आकाशस्थ ईश्वर या देव, खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान, आकाश 
- 
                                
                                    गुणातीत
                                        गुणों से परे , निर्गुण 
- 
                                
                                    गुरु
                                        अध्यापक, आचार्य, धर्मगुरु 
- 
                                
                                    चक्रांग
                                        चकवा 
- 
                                
                                    चित्
                                        चैतन्य , चेतना , ज्ञान 
- 
                                
                                    चिन्मय
                                        चेतनासंपन्न, जो ज्ञान से भरा हुआ हो, पूर्ण तथा विशुद्ध ज्ञानमय, ज्ञानस्वरूप 
- 
                                
                                    चेतन
                                        जीव आत्मा 
- 
                                
                                    चैतन्य
                                        चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान 
- 
                                
                                    छंद
                                        वेद वह वाक्य जिसमें वर्ण या मात्रा की गणना के अनुसार विराम आदि का नियम हो 
- 
                                
                                    जगदीश
                                        परमेश्वर 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
