Synonyms of citraa
चित्रा के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अनंता
                                        
जिसका अंत या पारावार न हो, जिसकी सीमा न हो
 - 
                                
                                    अमरा
                                        
दूब
 - 
                                
                                    अमरी
                                        
देवता की स्त्री, देवकन्या, देवपत्नी
 - 
                                
                                    अमृता
                                        
गुर्च
 - 
                                
                                    अम्ल
                                        
जिह्वा से अनुभूत होनेवाला छः रसों में से एक, भटाई
 - 
                                
                                    अम्लिका
                                        
इमली
 - 
                                
                                    इंद्रायन
                                        
एक लता जो बिल्कुल तरबूज़ की लता की तरह होती है, इनारू
 - 
                                
                                    इमली
                                        
एक बड़ा पेड़ जिसकी पत्तियाँ छोटी-छोटी होती हैं और सदा हरी रहती हैं, इसमें लंबी-लंबी फलियाँ लगती हैं जिनके ऊपर पतला पर कड़ा छिलका होता है, छिलके के भीतर खट्टा गूदा होता है जो पकने पर लाल और कुछ मीठा हो जाता है
 - 
                                
                                    ऐंद्री
                                        
देवराज इंद्र की पत्नी, इंद्राणी, शची
 - 
                                
                                    कांडपट
                                        
तंबू के चारों ओर लगाया जानेवाला परदा, कनात
 - 
                                
                                    गवादनी
                                        
घास
 - 
                                
                                    गुण
                                        
किसी वस्तु में पाई जाने वाली वह बात जिसके द्वारा वह दूसरी वस्तु से पहचानी जाए, वह भाव जो किसी वस्तु के साथ लगा हुआ हो, धर्म, सिफ़त
 - 
                                
                                    गुणा
                                        
गणित की एक क्रिया, एक अंक पर दूसरे अंक का ऐसा प्रयोग जिसके द्वारा वही फल निकलता है जो पहले अंक को उतनी ही बार अलग—अलग रखकर जोड़ने से निकलता है जितना दूसरा अंक है, जरब, क्रि॰ प्र॰—करना, —लगाना, —सीखना
 - 
                                
                                    गुरुपत्रा
                                        
इमली का पेड़
 - 
                                
                                    गौरी
                                        
पार्वती, आठ वर्ष की कन्या
 - 
                                
                                    ग्रंथिका
                                        
a booklet
 - 
                                
                                    जया
                                        
एक फूल, सर्वजया
 - 
                                
                                    जवनिका
                                        
यवनिका , पर्दा
 - 
                                
                                    जवनी
                                        
जवाइन, अजवायन
 - 
                                
                                    तिक्तपर्वा
                                        
दुध
 - 
                                
                                    दंतशठा
                                        
खट्टी नोनिया, अमलौनी
 - 
                                
                                    दूब
                                        
दे० दुबल्यु
 - 
                                
                                    दूर्वा
                                        
दूब नाम की घास
 - 
                                
                                    नंदा
                                        
ननद, कुमाऊँ चंदवंश के सजाओं की एक बहन जिसे कदलीवन में लघुशंका निवारण के समय एक भैंसे ने मार दिया तथा जो पौरा- णिक गाथानुसार पूज्य नंदादेवी (दुर्गा) हो गयी, दुर्गादेवी; नंदाष्टमी-भाद्रपद की अष्टमी, जब नंदा और नैनादेवी के मेले लगते हैं; दे० -नैना
 - 
                                
                                    पटी
                                        
कपड़े का पतला लंबा टुकड़ा, पट्टी
 - 
                                
                                    पर्दा
                                        
परदा'
 - 
                                
                                    प्रचंडा
                                        
सफेद दूब जिसके फूल सफेद होते हैं
 - 
                                
                                    प्रतिसीरा
                                        
यवनिका, परदा
 - 
                                
                                    भार्गवी
                                        
पार्वती
 - 
                                
                                    भूतहंत्री
                                        
नीली दूब
 - 
                                
                                    मंगल्या
                                        
एक प्रकार का अगुरु जिसमें चमेली की सी गंध होती है
 - 
                                
                                    मृगादनी
                                        
इंद्रवारुणी, इंद्रायन
 - 
                                
                                    यवनिका
                                        
कनात
 - 
                                
                                    विद्या
                                        
वह ज्ञान जो शिक्षा आदि के द्वारा उपार्जित या प्राप्त किया जाता है, वह जानकारी जो सीखकर हासिल की जाती है, किसी विषय का विशिष्ट ज्ञान, इल्म
 - 
                                
                                    विशाला
                                        
उत्तराखण्ड के अनेक प्राचीन नामों में एक नाम जो बदरी क्षेत्र के माहात्म्य के कारण प्रसिद्ध था
 - 
                                
                                    विषलता
                                        
इंद्रवारुणी नाम की लता
 - 
                                
                                    शकुलाक्षी
                                        
गाँडर दूब
 - 
                                
                                    शत
                                        
दस का दस गुना, सौ
 - 
                                
                                    शतग्रंथि
                                        
सफेद दुब, दुर्वा
 - 
                                
                                    शतपर्वा
                                        
दूर्वा घास, दूब
 - 
                                
                                    शतमूला
                                        
बड़ी सतावर
 - 
                                
                                    शतवल्ली
                                        
नीली दुब
 - 
                                
                                    शस्य
                                        
प्रशंसनीय
 - 
                                
                                    शांता
                                        
अयोध्या के राजा दशरथ को कन्या और महर्षि ऋष्यशृंग की पत्नी
 - 
                                
                                    शांभवी
                                        
नीला दूब
 - 
                                
                                    शाद्वल
                                        
हरित तृण या दूर्वा से युक्त
 - 
                                
                                    शिवा
                                        
दुर्गा
 - 
                                
                                    शिवेष्टा
                                        
दूब, दूर्वा
 - 
                                
                                    शीतला
                                        
चेचक रोग, इस रोग की देवी, शीतला माता, एक लोकदेवी।
 - 
                                
                                    शीता
                                        
सरदी, ठंढ
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा