Synonyms of kamal
कमल के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अंध
                                        जिसे दिखाई न देता हो, नेत्रहीन , बिना आँख का , अंधा , जिसकी आँखों में ज्योति न हो , जिसमें देखने की शक्ति न हो 
- 
                                
                                    अंबु
                                        आम, रसाल 
- 
                                
                                    अंबुज
                                        जल में उत्पन्न होने वाला 
- 
                                
                                    अंभ
                                        जल, पानी 
- 
                                
                                    अंभोज
                                        कमल, पद्म 
- 
                                
                                    अधोगति
                                        पतन 
- 
                                
                                    अनिंद
                                        जिसकी निंदा न की जा सकती हो अर्थात् श्रेष्ठ, जो निंदा के योग्य न हो, अनिंदनीय, अनिंद्य 
- 
                                
                                    अब्ज
                                        जल से उत्पन्न वस्तु 
- 
                                
                                    अमृत
                                        अमृत, दारमा की भोटिया जाति के विश्वास के अनुसार सूत्रधार निर्देशन करने वाला व्यक्ति 
- 
                                
                                    अरविंद
                                        कमल 
- 
                                
                                    अर्ण
                                        वर्ण , अक्षर 
- 
                                
                                    आप
                                        अपने ऊपर घटी या झेली घटना, अनुभूत घटना या बात 
- 
                                
                                    आभूषण
                                        गहना, जे़वर, आभरण, अलंकार 
- 
                                
                                    आस्यपत्र
                                        कमल, पानी में होने वाले एक पौधे का पुष्प जो बहुत ही सुन्दर होता है 
- 
                                
                                    इंदिरालय
                                        नील कमल 
- 
                                
                                    इंदीवर
                                        नीले रंग का कमल 
- 
                                
                                    इरा
                                        गुस्सा, अभिमान, स्वाभिमान 
- 
                                
                                    ईश्वर
                                        कलेश, कर्म विपाक, अलस पुरुष, परमेश्वर, भगवान्, मालिक, स्वामी 
- 
                                
                                    उत्पल
                                        कमल , विशेषतः नीलकमल 
- 
                                
                                    ऋत
                                        उंछवृत्ति 
- 
                                
                                    कं
                                        जल ; अग्नि ; मस्तक 
- 
                                
                                    कंज
                                        ब्रह्मा 
- 
                                
                                    कंबल
                                        कंबल (भेड़ की ऊन का बना मोटा कपड़ा) 
- 
                                
                                    कर्पूर
                                        कपूर, काफ़ूर, सफ़ेद रंग का एक सुगन्धित पदार्थ जो दारचीनी की जाति के पेड़ों से निकलता है 
- 
                                
                                    कांड
                                        बाँस, नरकट या ईख आदि का वह अंश जो दो गाँठो के बीच में हो, पोर, गाँडा, गेंडा 
- 
                                
                                    कामदेव
                                        प्रेम का देवता। 
- 
                                
                                    कीलाल
                                        अमृत , जल 
- 
                                
                                    कुटप
                                        अन्न की एक नाप, कुडव 
- 
                                
                                    कुड्मल
                                        कली, मुकुल 
- 
                                
                                    कुलीनक
                                        उच्च वंश में उत्पन्न, कुलीन 
- 
                                
                                    कुवलय
                                        नीलकमल 
- 
                                
                                    कुश
                                        कड़ी और नुकीली पत्तियों वाली एक प्रसिद्ध घास जिसकी पत्तियाँ हिंदुओं की पूजा, यज्ञ आदि में काम आती हैं; दर्भ, काँस की तरह की एक पवित्र और प्रसिद्ध घास , डाभ , दर्भ 
- 
                                
                                    कुशेशय
                                        कमल ; सारस; कनियारी ; कुशद्वीप का पर्वत विशेष 
- 
                                
                                    कृष्ण
                                        काले या साँवले रंग का, काला, श्याम, स्याह 
- 
                                
                                    केश
                                        सिर का बाल 
- 
                                
                                    कोकनद
                                        लाल कमल 
- 
                                
                                    कोयल
                                        एक पक्षी जिसकी आवाज कूहू स्वर से होती है 
- 
                                
                                    क्षर
                                        जिसका क्षरण होता हो या होने को हो, नाशवान्, नश्वर, नष्ट होनेवाला 
- 
                                
                                    क्षीर
                                        दूध 
- 
                                
                                    खंजन
                                        एक पक्षी 
- 
                                
                                    गगन
                                        आसमान, आकाश, नभ, व्योम, अंतरिक्ष, आकाशस्थ ईश्वर या देव, खुले स्थान में ऊपर की ओर दिखाई देने वाला खाली स्थान, आकाश 
- 
                                
                                    घनरस
                                        जल, पानी 
- 
                                
                                    घृत
                                        आर्द्र किया हुआ, तर किया या सींचा हुआ, सिंचित 
- 
                                
                                    घोड़ा
                                        अश्व, बंदूक में गोली चलाने का खटका, शतरंज का एक मोहर 
- 
                                
                                    चंदन
                                        सुगनिधत लकड़ी, एक वृक्ष जिसमें हीर की लकड़ी अति सुगन्धित होती हैं 
- 
                                
                                    चंद्रमा
                                        आकाश में चमकने वाला एक उपग्रह जो महीने में एक बार पृथ्वी की प्रदक्षिणा करता है और सूर्य से प्रकाश पाकर चमकता है 
- 
                                
                                    चातक
                                        एक पक्षी जो वर्षाकाल में बहुत बोलता है , पपीहा , वि॰ दे॰ 'पपीहा' 
- 
                                
                                    छाता
                                        छतरी, मधुमक्खियों द्वारा निर्मित शहद का छत्ता, भमरी का छत्ता। 
- 
                                
                                    जल
                                        पानी 
- 
                                
                                    जलज
                                        जल में उत्पन्न होने वाला, जो जल में उत्पन्न हो 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
