मोहन के पर्यायवाची शब्द
-
अन्विति
विभिन्न अंगों की परस्पर संबद्धता, परस्पर सामंजस्य
-
अभिराम
अभिरामा
-
आकर्षक
वह जो दूसरे को अपनी ओर खींचे, आकर्षण करने वाला, खींचने वाला, जिसमें आकर्षण हो
-
उच्चाटन
लगी या सटी हुई चीज को अलग करना, विश्लेषण
-
उन्मत्त
उन्मत, मतवाला, मदमस्त,मदांध
-
उपवेशन
बैठना
-
कटफल
एक वृक्ष का फल
-
कनक
एक बहुमूल्य पीली धातु जिसके गहने आदि बनते हैं , सोना , सुवर्ण , स्वर्ण
-
कन्हैया
श्रीकृष्ण
-
कितव
जुआरी ; कपटी , धूर्त
-
कृष्ण
काले या साँवले रंग का, काला, श्याम, स्याह
-
केशव
सुंदर बालोंवाला, प्रशस्त केशवाला
-
खरदूषण
खर और दूषण नामक राक्षस जो रावण के भाई थे, १ धतूरा
-
खल
क्रूर, कठोर
-
गिरधर
गोवर्द्धन पर्वत धारण करने वाले श्रीकृष्ण ; हनूमान
-
गोपीनाथ
गोपियों के स्वामी श्रीकृष्ण
-
गोपेंद्र
श्रीकृष्ण
-
गोहन
संग रहने वाला, संगी, साथी, गौहन
-
घंटिक
नक्र, मगर, घड़ियाल
-
घनश्याम
काला बादल, बादल के समान काला
-
चक्रपाणि
विष्णु
-
तूरी
धतूरे का पेड़
-
देवकीनंदन
श्रीकृष्ण, देवकी के पुत्र कृष्ण
-
द्वारिकाधीश
यदुवंशी वसुदेव के पुत्र जो विष्णु के मुख्य अवतारों में से एक हैं
-
द्वारिकानाथ
यदुवंशी वसुदेव के पुत्र जो विष्णु के मुख्य अवतारों में से एक हैं
-
धतुरा
प्रभावशाली व्यक्ति
-
धतूर
नरसिंहा नाम का बाजा, धूतु, सिंहा, तुरही
-
नंदकिशोर
नंद के पुत्र, श्रीकृष्ण, नंदकुमार
-
नंदनंदन
नंद के पुत्र, श्रीकृष्ण
-
नवलकिशोर
श्रीकृष्णचंद्र
-
निधुवन
स्त्री आदि के साथ पुरुष आदि का समागम, मैथुन
-
परामर्श
पकड़ना , खींचना , जैसे, केश परामर्श
-
पीतांबर
पूजा पाठ के समय पहिना जाने वाला रेशमी अधोवस्त्र, सोला, पीला वस्त्र, विष्णु।
-
ब्रजमोहन
दे० 'ब्रजईश'
-
मंत्र
भारतीय वैदिक साहित्य में देवता से की जाने वाली वह प्रार्थना जिसमें उसकी स्तुति भी हो, देवाधिसाधन गायत्री आदि वैदिक वाक्य जिनके द्वारा यज्ञ आदि क्रिया करने का विधान हो
-
मंत्रणा
किसी महत्वपूर्ण विषय के संबंध में आपस में मिलकर यह जानने की क्रिया कि क्या ठीक है अथवा क्या होना चाहिए, बातचीत, विचार-विमर्श, परामर्श, सलाह, मशविरा
-
मत्त
मस्त; नशे आदि में चूर; उन्मत्त
-
मदकर
मदवर्धक, मद-कारक, जिससे मद उत्पन्न हो
-
मदन
कामदेव।
-
मदनक
मदन वृक्ष, मैनफल
-
मातुल
माता का भाई , मामा
-
माधव
भगवान विष्णु, नारायण, श्रीकृष्ण
-
मुरलीधर
मुरली धारण करनेवाले, श्रीकृष्ण
-
मुरारि
भगवान् कृष्ण
-
मैथुन
स्त्री के साथ पुरुष का समागम, संभोग, रतिक्रीड़ा, सहवास
-
मोहक
दे. महुअक
-
यदुनंदन
यदुकुल को आनंद देने वाले श्रीकृष्णचंद्र
-
यदुपति
श्रीकृष्णचंद्र
-
यदुराई
श्रीकृष्ण
-
यदुराज
यदुकुल के राजा श्रीकृष्ण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा