Synonyms of pravanchanaa
प्रवंचना के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    आडंबर
                                        ठाठ 
- 
                                
                                    कपट
                                        छिपाने की दूषित मनोवृत्ति, अभिप्राय साधन के लिये हृदय की बात को छिपाने की वृत्ति , छल , दंभ , धोखा 
- 
                                
                                    कुटिलता
                                        टेढ़ापन 
- 
                                
                                    कुशलता
                                        चतुराई, निपुणता, चालाकी 
- 
                                
                                    कूट
                                        पीटने का भाव/क्रिया 
- 
                                
                                    कैतव
                                        धोखा, छल, कपट, धूर्तता 
- 
                                
                                    खोटापन
                                        दे. 'खोटी' 
- 
                                
                                    चतुराई
                                        होशियारी , २ धूर्तता 
- 
                                
                                    चातुरी
                                        चतुर होने की क्रिया या भाव, चतुरता, चतुराई, व्यवहारदक्षता 
- 
                                
                                    चातुर्य
                                        चतुराई, निपुणता, दक्षता 
- 
                                
                                    चालबाज़ी
                                        चाल-चलकर चतुराई, चतुरना, धोखा, बदमासी 
- 
                                
                                    चालाकी
                                        चालबाजी, धूर्तता, मक्कारी। 
- 
                                
                                    छंद
                                        वेद वह वाक्य जिसमें वर्ण या मात्रा की गणना के अनुसार विराम आदि का नियम हो 
- 
                                
                                    छद्म
                                        छल, कपट, वञ्चना 
- 
                                
                                    छल
                                        छाली उतारा हुआ दही 
- 
                                
                                    छल-छद्म
                                        छलपूर्ण व्यवहार; चालबाज़ी; धोखेबाज़ी 
- 
                                
                                    छलछिद्र
                                        कपट , धूर्तता 
- 
                                
                                    छलना
                                        किसी को धोखा देना, भुलावे में डालना, दगा देना, प्रतारित करना 
- 
                                
                                    झाँसा
                                        धोखा 
- 
                                
                                    ठगई
                                        ठंगपना, ठग का कम 
- 
                                
                                    ठगी
                                        धूर्तता, चालबाजी, ठगने की क्रिया। 
- 
                                
                                    ढकोसला
                                        अंधविश्वास; व्यर्थ की बात 
- 
                                
                                    ढोंग
                                        पाखंड , आडंबर 
- 
                                
                                    दक्षता
                                        निपुणता, योग्यता, कमाल, कुशलता, किसी काम आदि में प्रवीण होने की अवस्था गुण या भाव 
- 
                                
                                    दिखावा
                                        आडंबर, झूठा- ठाठ, ऊपरी तड़क भड़क 
- 
                                
                                    दुनियादारी
                                        सामाजिक व्यवहार, चालाकियों के समझते हुए किया जाने वाला व्यवहार 
- 
                                
                                    दुर्जनता
                                        दृष्टता, खोटापन, दुर्जन होने की अवस्था या भाव 
- 
                                
                                    दुष्कर्म
                                        बुरा काम करनेवाला, पापी, कुकर्मी 
- 
                                
                                    दुष्टता
                                        दोष, नुक्स, ऐब 
- 
                                
                                    धूर्तता
                                        माया, चालबाज़ी, वंचकता, ठगपना, चालाकी, कुटिल होने की अवस्था या भाव 
- 
                                
                                    धोखा
                                        छल, कपट, भुलावा; धूर्त्तता, चालाकी; गलत आश्वासन; धोखा उत्पन्न करने वाली वस्तु, छलावा, माया; अज्ञान, नावाकिफ होने का भाव; जोखिम; भूल, चूक 
- 
                                
                                    धोखेबाज़ी
                                        धोखा देने का काम, छल, कपट, धूर्तता, दग़ा 
- 
                                
                                    निपुणता
                                        चतुरता , प्रवीणता , कुशलता 
- 
                                
                                    पटुता
                                        दक्षता चतुराई, प्रवीणता 
- 
                                
                                    परिहास
                                        उपहास, बदनामी 
- 
                                
                                    पाखंड
                                        छल कपट, ढकोसला 
- 
                                
                                    प्रतारण
                                        वंचना, ठगी 
- 
                                
                                    प्रतारणा
                                        परतारब, ठकब वञ्चना 
- 
                                
                                    फुसलाना
                                        बच्चों की शांत रखने के लिये किसी प्रकार उनका , ध्यान दूसरी ओर ले जाना , भुलाकर शांत और चुप रखना , बहलाना , जैसे,—बच्चों को फुसलाना सब नहीं जानते 
- 
                                
                                    बहकावा
                                        भुलावा, बहकाने या भुलावे में डालने वाला कार्य, बहकाने की बात 
- 
                                
                                    भ्रांति
                                        भ्रम, धोखा 
- 
                                
                                    मज़ाक़
                                        हँसी, ठट्ठा, दिल्लगी, ठठोली 
- 
                                
                                    माया
                                        लक्ष्मी, धन, सम्पत्ति। 
- 
                                
                                    वंचकता
                                        वह काम जो किसी को धोखे में डाल कर कोई स्वार्थ साधने के लिए किया जाए 
- 
                                
                                    विडंबना
                                        हास्यास्पद स्थिति, फटकार ; भाग्यहीनता 
- 
                                
                                    व्यंग्य
                                        शब्द का वह अर्थ जो उसकी व्यंजना वृत्ति के द्वारा प्रकट हो, व्यंजना शक्ति के कारण प्रकट होने वाला साधारण से कुछ विशिष्ट अर्थ, गूढ़ और छिपा हुआ अर्थ 
- 
                                
                                    व्यवहार
                                        क्रिया, कार्य, काम 
- 
                                
                                    स्वाँग
                                        कृत्रिम या बनावटी वेश जो अपना रूप छिपाने अथवा दूसरे का रूप बनाने के लिये धारण किया जाय , भेस , रूप 
- 
                                
                                    होशियारी
                                        समझदारी, बुद्धिमानी, चतुराई 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
