Synonyms of saadhnaa
साधना के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अनुष्ठान
                                        कृत्यक सम्पादन 
- 
                                
                                    अर्चना
                                        पूजा, पूजन, उपासना, वंदन, कीर्तन 
- 
                                
                                    आराधना
                                        उपासना करना, पूजना 
- 
                                
                                    उपचार
                                        व्यवहार 
- 
                                
                                    ऋषि
                                        सिद्ध पुरुष, वेद या धर्मशास्त्र का ज्ञाता, मुनि, ऋषि-मुनि-तपस्वी 
- 
                                
                                    तप
                                        शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना 
- 
                                
                                    तपश्चर्या
                                        तपस्या 
- 
                                
                                    तपस्या
                                        तपस्या , साधन 
- 
                                
                                    तपस्वी
                                        तप करने वाला पुरुष 
- 
                                
                                    तपी
                                        तपस्वी ; सूर्य 
- 
                                
                                    तपोधन
                                        वह जो तपस्या के अतिरिक्त और कुछ भी न करता हो, तपस्वी 
- 
                                
                                    तपोबल
                                        तपस्या से प्राप्त होने वाली शक्ति 
- 
                                
                                    तापस
                                        तेजपात 
- 
                                
                                    निग्रह
                                        दण्ड, बन्दीकरण, गिरफ्तारी 
- 
                                
                                    नियंत्रण
                                        नियमन, रोक 
- 
                                
                                    नियम
                                        विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण 
- 
                                
                                    परिचर्या
                                        सेवा, टहल, खिदमद 
- 
                                
                                    परिव्रज्या
                                        इधर उधर भ्रमण 
- 
                                
                                    परीष्टि
                                        इच्छा 
- 
                                
                                    पूजा
                                        ईश्वर या किसी देवी देवता के प्रति श्रद्धा, संमान, विनय और समर्पण का भाव प्रकट करनेवाला कार्य , अर्चना , आराधन 
- 
                                
                                    प्रतिबद्धता
                                        प्रतिबद्धत होने की अवस्था या भाव 
- 
                                
                                    प्रसादना
                                        सेवा, परिचर्या 
- 
                                
                                    प्रार्थना
                                        किसी से कुछ माँगना , याचना , चाहना , जैसे,—मैने उनसे एक पुस्तक के लिये प्रार्थना की थी 
- 
                                
                                    बंधन
                                        बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना 
- 
                                
                                    भक्ति
                                        सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन 
- 
                                
                                    मुनि
                                        ऋषि, मुनि। 
- 
                                
                                    यती
                                        रोक, रुकावट 
- 
                                
                                    याम
                                        तीन घंटे का समय, पहर 
- 
                                
                                    योग
                                        दो अथवा अधिक पदार्थों का एक में मिलना, संयोग, मिलान, मेल 
- 
                                
                                    योगबल
                                        वह शक्ति जो योग की साधना से प्राप्त हो, तपोबल 
- 
                                
                                    योगी
                                        बैरागी साधु-सन्त, संन्यासी 
- 
                                
                                    रोकथाम
                                        'रोकटोक' 
- 
                                
                                    व्रत
                                        कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत 
- 
                                
                                    व्रतचर्या
                                        व्रत का अनुष्ठान 
- 
                                
                                    व्रती
                                        वह जिसने किसी प्रकार का व्रत धारण किया हो, व्रत का आचरण करनेवाला 
- 
                                
                                    शक्ति
                                        शक्ति, बल 
- 
                                
                                    संन्यासी
                                        विरागी, फ़क़ीर 
- 
                                
                                    संयम
                                        रोक, दाब, वश में रखने की क्रिया या भाव 
- 
                                
                                    संयाम
                                        'संयम' 
- 
                                
                                    साधक
                                        अनुकूल प्रभाव बाला, समर्थक, सम्पोषक (तर्क आदि) 
- 
                                
                                    साधु
                                        साधु, संन्यासी, वैरागी। 
- 
                                
                                    सिद्ध
                                        सिद्ध पुरुष 
- 
                                
                                    सेवा
                                        दूसरे को आराम पहुँचाने की क्रिया, ख़िदमत, टहल, परिचर्या 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
