Synonyms of santaap
संताप के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अतिव्यथा
                                        अतिव्यथन 
- 
                                
                                    अनुताप
                                        उष्ण या गर्म होने की अवस्था या भाव, तपन, दाह, जलन, ताप 
- 
                                
                                    अनुभव
                                        प्रयोगों से प्राप्त किया हुआ ज्ञान, महसूस करना 
- 
                                
                                    आकल्य
                                        बीमारी, अस्वस्थता 
- 
                                
                                    आतंक
                                        दहशत, उपद्रव 
- 
                                
                                    आधि
                                        मानसिक व्यथा, चिंता, फ़िक्र, शोच, सोच 
- 
                                
                                    आम
                                        आम्र, रसाल वृक्ष तथा फल दोनों के लिए व्यवहृत होता है 
- 
                                
                                    आशंका
                                        डर, भय, ख़ौफ़ 
- 
                                
                                    ईर्ष्या
                                        'ईर्षा' 
- 
                                
                                    उत्ताप
                                        गर्मी, तपन 
- 
                                
                                    उद्वेग
                                        चित्त की आकुलता, घबराहट 
- 
                                
                                    उपताप
                                        सन्ताप, पीड़ा 
- 
                                
                                    कष्ट
                                        क्लेश, दुःख 
- 
                                
                                    कारणा
                                        व्यथा, कष्ट, तकलीफ़ 
- 
                                
                                    क्लेश
                                        मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, उग्र या बहुत कष्टदायक पीड़ा विशेषतः हार्दिक या मानसिक पीड़ा, दु:ख , कष्ट , व्यथा , वेदना, तकलीफ़, रंज-ओ-ग़म 
- 
                                
                                    खिन्नता
                                        उदास होने की अवस्था या भाव 
- 
                                
                                    खेद
                                        खेदित, खिन्न ! 
- 
                                
                                    गद
                                        रोग 
- 
                                
                                    गिरवी
                                        रुपया लेकर उसके बदले जमीन, जेवर आदि महाजन के पास रखना, बंधक, रेहन, गिरो! 
- 
                                
                                    चिन्ता
                                        फिकिर, सोच, आगाँक गति बिचारब, भावी सोचि घबराएब 
- 
                                
                                    जलन
                                        दाह, ईर्ष्या, 
- 
                                
                                    ज्वर
                                        शरीर की वह गरमी या ताप जो स्वाभाविक से अधिक हो और शरीर की अवस्थता प्रकट करे । ताप । बुखार । 
- 
                                
                                    डर
                                        भय। 
- 
                                
                                    डाह
                                        पाने की इच्छा, पाने का लोभ, लालसा व लालच 
- 
                                
                                    ताप
                                        गरमी, ऊष्मा, आँच 
- 
                                
                                    त्रास
                                        काटना, छाटना 
- 
                                
                                    थकावट
                                        थक जाने का भाव, थकावट, शिथिलता, असमर्थता 
- 
                                
                                    दाह
                                        जरब 
- 
                                
                                    दुख
                                        अस्वस्थ, रोगी 
- 
                                
                                    द्वेष
                                        किसी के प्रति होने वाले विरोध, वैमनस्य, शत्रुता आदि के फलस्वरूप मन में रहने वाला ऐसा भाव, जिसके कारण मनुष्य उसका बनता या होता हुआ काम बिगाड़ देता है अथवा उसे हानि पहुंचाने का प्रयत्न करता है, चित्त को अप्रिय लगने की वृत्ति , चिढ़ , शत्रुता , वैर, मनमुटाव 
- 
                                
                                    धरोहर
                                        वह वस्तु या द्रव्य जो किसी के पास इस विश्वास पर रखा हो कि उसका स्वामी जब माँगेगा तब वह दे दिया जाएगा, अमानत 
- 
                                
                                    निक्षेप
                                        फेंकने या डालने की क्रिया या भाव, फेंकना, प्रक्षेपण 
- 
                                
                                    परिताप
                                        अत्यंत जलन, गरमी, आंच, ताव 
- 
                                
                                    पश्चाताप
                                        अपनी गलती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख 
- 
                                
                                    पीड़ा
                                        सोइरी घरक अगिआसी 
- 
                                
                                    प्रयत्न
                                        वह क्रिया जो किसी कार्य को विशेषतः कुछ कठिन कार्य को पूरा करने के लिए की जाए, वह शारीरिक या मानसिक चेष्टा जो किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए की जाती है, विशेष यत्न, प्रयास,अध्यवसाय, चेष्टा, कोशिश 
- 
                                
                                    बल प्रयोग
                                        किसी के प्रति बल का प्रयोग या सेना या सिपाहियों का प्रयोग 
- 
                                
                                    बीमारी
                                        शरीर, मन आदि को अस्वस्थ करने वाली असामान्य अवस्था 
- 
                                
                                    भंग
                                        तरंग , लहर 
- 
                                
                                    भय
                                        आपत्ति, डर। 
- 
                                
                                    भावना
                                        विचार; प्रायः गलत अन्दाज 
- 
                                
                                    मनःपीड़ा
                                        मानसिक संताप या क्लेश, मानसिक कष्ट, संत्रास 
- 
                                
                                    मनस्ताप
                                        मनःपीड़ा, आंतरिक दुःख 
- 
                                
                                    मन्यु
                                        स्त्रोत्र 
- 
                                
                                    मांद्य
                                        कमी, न्यूनता, घटी 
- 
                                
                                    यंत्रणा
                                        क्लेश, यातना, तकलीफ 
- 
                                
                                    यातना
                                        व्याधि या रोग, चोट आदि से उत्पन्न पीड़ा, दण्ड से उत्पन्न कष्ट 
- 
                                
                                    रंज
                                        रंजीदा, दुःख, खेद, शोक। 
- 
                                
                                    रुज
                                        भंग, भोग 
- 
                                
                                    रोग
                                        वह अवस्था जिससे शरीर अच्छी तरह न चले और जिसके बढ़ने पर जीवन में संदेह हो, शरीर भंग करने वाली दशा, बीमारी, व्याधि, मर्ज 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
