Synonyms of suuchak
सूचक के पर्यायवाची शब्द
-
अध्यापक
शिक्षक, गुरु, आचार्य, ज्ञानदाता, पथप्रदर्शक, पढ़ाने वाला, उस्ताद, मास्टर
-
अभिव्यंजक
अभिव्यंजना करने वाला या प्रकट करने वाला, प्रकाशक, सूचक, बोधक, अभिव्यक्तिपूर्ण
-
अमावस्या
चन्द्रमाक सम्पूर्ण बिम्ब अदृश्य होएबाक दिन
-
अरिष्ट
क्लेश, पीड़ा
-
अलिपक
भौंरा
-
आत्मघोष
अपने मुँह से अपनी बड़ाई करने वाला
-
उद्बोधक
ज्ञान या बोध कराने वाला, चेताने वाला, ख़्याल रखने वाला, जगाने वाला
-
एकनयन
एक आँखवाला; काना; एकाक्ष
-
एकाक्ष
कनाह
-
ओतु
ताना
-
करट
कौआ; गिरगिट
-
करटक
दे० 'करट'
-
कर्णेजप
परोक्ष में निन्दा करने वाला, चुग़लख़ोर, पिशुन
-
काक
कौआ
-
काग
कौवा;
-
कागा
काग
-
काण
छेद किया हुआ कान, काना
-
कुंजन
वह मार्ग जो आच्छादित या ढका हुआ हो
-
कुत्ता
भेडिए, गीदड़ और लोमड़ी आदि की जाति का एक हिंसक पशु जिसे लोग साधारणतः घर की रक्षा के लिए पालते हैं, श्वान, कूकुर
-
कुहू
(पुराण) अमावस्या की अधिष्ठात्री देवी या शक्ति
-
कूक
लंबी सुरीली ध्वनि
-
कूकर
कुत्ता, श्वान
-
कृष्ण
काले या साँवले रंग का, काला, श्याम, स्याह
-
कौआ
कौओं की तरह काँव-काँव करना, व्यर्थ का शोर करना; स्वप्न में कुछ बड़- बड़ाना ; चकित होना
-
कौलेयक
कुत्ता, श्वान, कुक्कुर
-
खर
सूखा जोत कर धान का बीज गिराने या धान बावग करने की प्रक्रिया
-
गाढ़
विपत्ति , कष्ट , कठिनाई
-
चबाई
निंदा , बदनामी
-
चिरंजीवी
लम्बी आयु वाला
-
चुग़लख़ोर
परोक्ष में निंदा करने वाला, पीठ पीछे शिकायत करने वाला, इधर की उधर लगाने वाला, लुतरा
-
चुग़लख़ोर
चुग़ल
-
जगाने वाला
जगाने वाला
-
जाहक
गिरगिट
-
त्रिशंकु
एक प्रसिद्ध सूर्यवंशी राजा जिन्होंने सशरीर स्वर्ग जाने की कामना से यज्ञ किया था पर इंद्र और दूसरे देवताओं के विरोध करने पर वे अधर में ही लटक गए थे
-
दीर्घायु
अधिक दिन जिनिहार
-
द्योतक
प्रकाशक, प्रकाश करनेवाला
-
नगौक
पक्षी, चिड़िया
-
नागरिक
किसी राज्य में जन्म लेने वाला व्यक्ति जिसे उस राज्य के संविधान के समस्त अधिकार प्राप्त हों; किसी राष्ट्र में जन्म लेने वाला वह व्यक्ति जिसे उस राष्ट्र में रहने, नौकरी करने, संपत्ति रखने, वोट देने तथा स्वतंत्रतापूर्वक अभिव्यक्ति का अधिकार प्राप्त हो; (सिटीजन)
-
नारद
(पुराण) एक प्रसिद्ध देवर्षि जो ब्रह्मा के मानस-पुत्र माने जाते हैं, ये देवर्षि माने गए हैं
-
निंदक
जो दूसरों की निंदा करता रहता हो
-
पिशुन
चुगिलाह
-
प्रकट
जो सामने आया हो, जो प्रत्यक्ष हुआ हो, जाहिर, जैसे,—इस नगर में प्लेग प्रकट हुआ है
-
बलिपुष्ट
कौवा
-
बातूनी
वाचाल, बहुत बात करने वाला
-
बायस
'वायस'
-
बिलाई
बिल्ली
-
बिलैया
बिल्ली, सटकनी, गहोई वैश्यों का गोत्र
-
बिल्ला
चपरास की तरह की पीतल की पतली पट्टी जिसे पहचान के लिये विशेष विशेष प्रकार कै काम करनेवाले (जैसे, चपरासी, कुली, लैसंसदार, खोचेवाले) बाँह पर या गले में पहनते हैं, बंज
-
बिल्ली
केवल पंजों के बल चलने वाले पूरा तलवा ज़मीन पर न रखने वाले मांसाहारी पशुओं में से एक जो सिंह, व्याघ्र आदि की जाति का है और अपनी जाति में सबसे छोटा है, बिल्ली नाम इस पशु की मादा का है पर यही अधिक प्रसिद्ध है, इसका प्रधान भक्ष्य चूहा है
-
बोधक
ज्ञान कराने वाला, ज्ञापक
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा