सूत के पर्यायवाची शब्द
-
अमृत
वह वस्तु जिसके पीने से जीव अमर हो जाता है, पुराणनुसार समुद्रमंथन से निकले १४ रन्तों में से एक, सुधा, पीयूष, निर्जर
-
काष्ठकार
लकड़ी गढ़कर दरवाज़े, मेज, चौकी आदि बनाने वाला कारीगर
-
खत्ती
गड्ढा, तलघर जिसमें अनाज रखा जाए
-
खाती
Se खाधि
-
गायक
गायिका
-
चपल
चंचल , चुलबुला ; जल्दबाज , उतावला; क्षणिक ; तेज
-
चारण
राजाओं एवं बड़े आदमियों का यशोगान या कीर्ति का बखान करने वाली जाति।
-
जै
देखो, जय जितना, जिस संख्या का
-
जैत्र
पारा
-
डोरा
धागा, सूत, संरचना
-
तागा
रूई, रेशम आदि का वह अंश जो तकले आदि पर बटने से लंबी रेखा रूप में निकलता है, सूत, डोरा, धागा
-
तार्क्ष्य
तृक्ष मुनि के गोत्रज
-
दिव्यरस
पारद, पारा, एक सफेद बहुत वजनी और चमकीली धातु जो साधारणतः द्रव रूप में रहती है
-
धागा
रुई, रेशम आदि का वह लंबा रूप जो बटने से तैयार होता है, बटा हुआ सूत , डोरा , तागा
-
नियंता
नियम बाँधनेवाला, व्यवस्था करनेवाला, क़ायदा बाँधनेवाला
-
नियामक
नियम करनेवाला, —नियम या क़ायदा बाँधनेवाला
-
पारद
पारा
-
पारा
पारा
-
प्रबोधक
सचेत करने वाला, चेताने वाला
-
प्रवेता
सारथी, रथवान
-
प्राजिता
सारथी
-
बंदीजन
बंदी, चारण
-
बढ़ई
एक हिन्दू जाति जो लकड़ी का काम करती है
-
भाट
एक जाति जो अपने यजमानों का वंशचरित सुनाने, स्तुतिपरक तुकबन्दी आदि करने का पेशा करती है, चारण
-
महातेज
एक सफेद, बहुत वजनी और चमकीली धातु जो साधारणतः द्रव रूप में रहती है
-
महारस
कांजी; खजूरा ; ऊख ; पारा ; लोहा; इंगुर ; सोना मक्खी, रूप मक्खी, ८. अभ्रक , ९. जामुन का पेड़
-
मागध
एक प्राचीन जाति जो मनु के अनुसार वैश्य के वीर्य से क्षत्रिय कन्या के गर्भ से उत्पन्न है, इस जाति के लोग वंशक्रम से विरुदावली का वर्णन करते हैं और प्रायः 'भाट' कहलाते हैं
-
यशोदा
नंद की स्त्री जिन्होंने श्रीकृष्ण को पाला था, विशेष दे॰ ' नंद'
-
रजस्वल
वह जो रज वा रजोगुण से भरा हो
-
रस
किसी वस्तु के खाने का स्वाद, शरीरस्थ धातु विषेश कोई तरल पदार्थ, गुण, किसी पदार्थ का सार आनंद, प्रेम, जलीय अंश, धातुओं को फूक कर बनाया हुआ भस्म
-
रसधातु
पारा
-
रसराज
शृंगार रस
-
रसलेह
पारा
-
रसायन
वह शास्त्र जिसमें इस बात का विवेचन हो कि पादर्थों में कौन कौन से तत्व होते है और उन तत्वों के परमाणुओं में परिवर्तन होने पर पदार्थौं में किस प्रकार का परिवर्तन होता है
-
रसेंद्र
पारद, पारा
-
रोपण
ऊपर रखना या स्थापित करना
-
वैतालिक
दरबारी गवैया
-
शिववीर्य
पारा जो शिव जी का वीर्य माना जाता है
-
सव्येष्ठ
सारथी
-
सिद्धधातु
पारा, पारद
-
सूत्र
तन्तु सूत का धागा, जनेऊ, नियम, व्यवस्था, कारण, मूल पता, थोड़े अक्षरों में या शब्दों में कहा हुआ ऐसा पद या वचन जो बहुत अर्थ प्रकट करता हो
-
सूत्रकार
सूत्रों के रूप में किसी ग्रंथ की रचना करने वाला व्यक्ति, वह जिसने सूत्रों की रचना की हो, सूत्रों का रचयिता
-
स्कंद
उछलने वाली वस्तु
-
स्थपति
राजा, अधिपति, नरेश
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा