Synonyms of thaakur
ठाकुर के पर्यायवाची शब्द
-
अंतरपुरुष
अंतःकरण में स्थित जीव को प्रेरित करने वाला ईश्वर
-
अंतर्ज्योति
धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है, अंतर्यामी, परमेश्वर
-
अंतर्यामी
ईश्वर, परमात्मा, चैतन्य, पर्मश्वर, पुरुष
-
अकाय
जो बिना शरीर या काया के हो, कायारहित, बिना शरीरवाला, देहरहित
-
अकारण
बिना कारण का, हेतुरहित, बिना वजह का
-
अकालपुरुष
परमात्मा, ईश्वर, परम ब्रह्म
-
अक्षय
जिसका क्षय न हो, अनश्वर, सदा बना रहने वाला, कभी न चुकने वाला
-
अक्षर
अच्युत, स्थिर, अविनाशी, नित्य
-
अगम
जहाँ कोई जा न सके, न जाने योग्य, पहुँच के बाहर, दुर्गम, अवघट
-
अगाध
जिसकी गहराई या थाह का पता न चले, अथाह, बहुत गहरा, अतल स्पर्श
-
अगुण
जिसमें गुण न हो. 2. निर्गुण
-
अगोचर
जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके, इन्द्रियातीत,
-
अच्युत
च्युत न होने वाला , स्थिर , नित्य , अमर , अविनाशी
-
अच्युतानंद
आनंदस्वरुप परमात्मा, ईश्वर
-
अज
जिसका जन्म न हो, जन्म के बंधन से रहित, अजन्मा, स्वयंभू
-
अजन्मा
जन्म-रहित , जिसका जन्म न हुआ हो , अनादि , नित्य , अविनाशी
-
अजर
निर्जर, देवता
-
अज्ञय
जो समझ में न आये, ज्ञानातीत, जिसको जाना न जा सके
-
अज्ञेय
न जानने योग्य, जो समझ में न आ सके, बुद्धि की पहुँच के बाहर का, ज्ञानातीत, बोधागम्य
-
अतीत
बीता हुआ
-
अदृश्य
जो दिखाई न दे, परोक्ष, अलख, लुप्त, ग़ायब, अंतर्धान, अलोप, ओझल
-
अद्वैत
एकाकी , अकेला
-
अधिष्ठाता
अध्यक्ष
-
अनंत
जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार
-
अनादि
जिसका आदि न हो, आदि रहित, जिसका आदि या आरंभ न हो
-
अयोनि
योनि से भिन्न
-
अलख
जो दिखाई न देवे
-
अव्यक्त
जो स्पष्ट न हो, अप्रत्यक्ष, अगोचर
-
अव्यय
सदा एकरस रहने वाला, अक्षय
-
आत्मभू
पुत्र, बेटा
-
आदि
प्रथम , पूर्व , आरंभिक
-
आदि पुरुष
परमेश्वर, ईश्वर, विष्णु
-
ईश
स्वामी , मालिक
-
ईश्वर
कलेश, कर्म विपाक, अलस पुरुष, परमेश्वर, भगवान्, मालिक, स्वामी
-
कर्ता
किसी कार्य को करने वाला
-
कूटस्थ
सर्वोच्च पद पर स्थित ; अटल अचल ; अविनाशी
-
क्षत्रिय
हिंदुओं के चार वर्णों में से दूसरा वर्ण, राजपूत
-
गुणातीत
गुणों से परे , निर्गुण
-
गोसाई
गुसाईजाति का साधु, गोस्वामी।
-
चिन्मय
चेतनासंपन्न, जो ज्ञान से भरा हुआ हो, पूर्ण तथा विशुद्ध ज्ञानमय, ज्ञानस्वरूप
-
चैतन्य
चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान
-
जगदीश
परमेश्वर
-
जगदीश्वर
जगत का सृष्टा-द्रष्टा
-
जगन्नाथ
परमेश्वर, पुरी (उड़ीसा) में स्थापित विष्णु मूर्ति, अंग्रेजी में—'जग्गरनौट' का अर्थ है कोई विनाशकारी ऐसी शक्ति जो भक्ति या बलिदान से प्राप्त की जाये और सब कुछ जगन्नाथ के रथ के पत्थर के पहियों के नीचे कुचल कर नष्ट हो जाये
-
तत्पुरुष
एहन समास जे बीचक कारकचिह्नक लोप कएने बनैत अछि
-
त्रिलोकीनाथ
'त्रिलोकनाथ'
-
दयानिधि
जो बहुत ही दयालु हो
-
दयामय
जिसमें दया हो, दया से पूर्ण, दयालु, कृपालु
-
देवता
'देखें' देव
-
नियामक
नियम या व्यवस्था करने मिथ्या
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा