व्यथा के पर्यायवाची शब्द
-
अतिव्यथा
अतिव्यथन
-
अनुभव
प्रयोगों से प्राप्त किया हुआ ज्ञान, महसूस करना
-
आबाधा
पीड़ा, मानसिक पीड़ा, चिंता
-
उत्ताप
गर्मी, तपन
-
उद्वेग
चित्त की आकुलता, घबराहट
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कारणा
व्यथा, कष्ट, तकलीफ़
-
कृच्छ
कष्टसाध्य
-
क्लेश
मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, उग्र या बहुत कष्टदायक पीड़ा विशेषतः हार्दिक या मानसिक पीड़ा, दु:ख , कष्ट , व्यथा , वेदना, तकलीफ़, रंज-ओ-ग़म
-
खिन्नता
उदास होने की अवस्था या भाव
-
खेद
खेदित, खिन्न !
-
खोज
तलाश
-
चिंता
ध्यान, भावना
-
दर्द
पीड़ा
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
पछतावा
किए हुए अनुचित काम के संबंध में बाद में होने वाला दुःख, पश्चाताप
-
परिताप
अत्यंत जलन, गरमी, आंच, ताव
-
पश्चाताप
अपनी गलती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख
-
पश्चात्ताप
पध्तावा
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
पीर
पीड़ा , दुःख , दर्द , तकलीफ
-
प्रसूतिज
प्रसव से उत्पन्न होनेवाली पीड़ा, प्रसववेदना
-
फ़िराक़
अलगाव, पृथक्ता
-
बाधा
विघ्न , रुकवट , रोक , अड़चन
-
भावना
विचार; प्रायः गलत अन्दाज
-
मनस्ताप
मनःपीड़ा, आंतरिक दुःख
-
मुसीबत
कष्ट; दुख, तक़लीफ
-
यंत्रणा
क्लेश, यातना, तकलीफ
-
यातना
व्याधि या रोग, चोट आदि से उत्पन्न पीड़ा, दण्ड से उत्पन्न कष्ट
-
विक्षोभ
मन की चंचलता या उद्विग्नता, खिन्नता, क्षोभ
-
विच्छेद
काट या छेदकर अलग करने की क्रिया
-
विपत्ति
कष्ट, दुःख या शोक की प्राप्ति , भारी रंज या तक्लीफ का आ पड़ना , आफत
-
वियोग
संयोग का अभाव, मिलाप का न होना, योग न होने की अवस्था या भाव
-
विरह
रहित, शून्य, बग़ैर, बिना
-
विषाद
मानसिक पीड़ा
-
वेदना
पीड़ा, दर्द
-
शोक
दुःख, व्यथा, इष्ट वस्तु या प्रिय व्यक्ति के नाश से मन में बार-बार उठने वाली पीड़ा, मनःपीड़ा
-
संकट
एकत्र किया हुआ
-
संताप
अग्नि या धूप आदि का ताप , जलन , आँच
-
संपीडन
चारों ओर से इस प्रकार दबाना कि आयति या विस्तार कम हो जाय (काम्प्रेशन)
-
संवेदन
अनुभव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा