baat meaning in hindi
- स्रोत - संस्कृत
- बहुवचन - बातें
बात के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग, बहुवचन
- 
                                                                        सार्थक शब्द या वाक्य, किसी वृत्त या विषय को सूचित करने वाला शब्द या वाक्य, कथन, वचन, वाणी, बोल
                                                                                उदाहरण 
 . तुम्हारी बातें मैं क्यों सहूँ? . उसके मुँह से एक बात न निकली।
- चर्चा, ज़िक्र, प्रसंग
- फैली हुई चर्चा, प्रचलित प्रसंग, ख़बर, अफ़वाह, किंवदंती, प्रवाद
- 
                                                                        कोई वृत्त या विषय जो शब्दों द्वारा प्रकट किया जा सके या मन में लाया जा सके, जानी जाने या जताई जाने वाली वस्तु या स्थिति, मामला, माजरा, हाल, व्यवस्था
                                                                                उदाहरण 
 . इस चिट्ठी में क्या बात लिखी है? . क्यों करि झूठो मानिए सखि सपने की बात। . बात क्या है कि वह अबतक नहीं आया? . उनकी क्या बात है!
- 
                                                                        घटित होने वाली अवस्था, प्राप्त संयोग, परिस्थिति
                                                                                उदाहरण 
 . इससे एक बात होगी कि वह फिर कभी न आवेगा। . रास्ते में कोई बात हो जाय तो कौन जिम्मेदार होगा।
- 
                                                                        दूसरे के पास पहुँचाने के लिए कहा हुआ वचन, संदेश, संदेसा, पैग़ाम
                                                                                उदाहरण 
 . ऊवो! हरि सों कहियो बात।
- 
                                                                        परस्पर कथोपकथन, संवाद, वार्तालाप, गपशप, वाग्विलास
                                                                                उदाहरण 
 . क्यों बातों में दिन खोते हो?
- 
                                                                        किसी के साथ कोई व्यवहार या संबंध स्थिर करने के लिए परस्पर कथोपकथन, कोई मामला तय करने के लिए उसके संबंध में चर्चा
                                                                                उदाहरण 
 . ब्याह की बात। . इस मामले में मुझसे उनसे बात हो गई है। . जिससे पहले बात हुई है उसी के साथ सीधा बेचेंगे।
- 
                                                                        फँसाने या धोखा देने के लिए कहे हुए शब्द या किए हुए व्यवहार
                                                                                उदाहरण 
 . तुम उसकी बातों में न आना।
- 
                                                                        झूठ या बनावटी कथन, मिस, बहाना
                                                                                उदाहरण 
 . यह सब तो उसकी बात है।
- 
                                                                        अपने भावी आचरण के संबंध में कहा हुआ वचन, प्रतिज्ञा, क़ौल, वादा
                                                                                उदाहरण 
 . वह अपनी बात का पक्का है।
- 
                                                                        वचन का प्रमाण, साख, प्रतीति, विश्वास
                                                                                उदाहरण 
 . जिसकी बात गई उसकी जात गई।
- 
                                                                        मानमर्यादा, प्रतिष्ठा, छाप, इज़्ज़त, क़दर
                                                                                उदाहरण 
 . अपनी बात अपने हाथ। . सुनो राजा लंकपति, आज तेरी बात अति, कौन, सुरपति, धनपति, लोकपति है।
- 
                                                                        अपनी हैसियत, योग्यता, गुण, सामर्थ्य आदि के संबंध में कथन या वाक्य
                                                                                उदाहरण 
 . अब तो वह बहुत लंबी चौड़ी बातें करता है।
- विशिष्ट होने की अवस्था या भाव या गुण
- 
                                                                        सिखाये या सीखे जाने वाले हित के कथन, आदेश, उपदेश, सीख, नसीहत
                                                                                उदाहरण 
 . बड़ों की बात माना करो।
- 
                                                                        कोई ऐसी घटना या कार्य जिसकी लोगों में विशेष चर्चा हो
                                                                                उदाहरण 
 . बात फैलते देर नहीं लगती है।
- 
                                                                        वह बात आदि जो छिपी हुई हो, रहस्य, भेद, मर्म, गुप्त विषय
                                                                                उदाहरण 
 . इसके भीतर कोई बात है।
- 
                                                                        विशेष महत्व का कोई कथन अथवा दृढ़, निश्चित या प्रामाणिक मत, विचार या सिद्धांत
                                                                                उदाहरण 
 . जहाँ यह बात किसी के कान में पड़ी कि, सारा मामला बिगड़ जाएगा।
- 
                                                                        तारीफ़ की बात, प्रशंसा का विषय
                                                                                उदाहरण 
 . उससे पहले पहुँचों तब तो बात।
- ऐसी उक्ति, कथन या कार्य जिसमें कुछ विशिष्ट कौशल या चमत्कार हो या जिससे प्रभावित होकर लोग प्रशंसा करें, उक्ति, चमत्कारपूर्ण कथन
- हित की बात बतलाने,अच्छी बात या अच्छा काम करने के लिए कहने का कार्य
- अपना बचाव करने या कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए कही हुई झूठी बात
- 
                                                                        गूढ़ अर्थ, अभिप्राय, मानी
                                                                                उदाहरण 
 . चतुरन की कहिए कहा बात बात में बात।
- 
                                                                        गुण या विशेषता, ख़ूबी
                                                                                उदाहरण 
 . यह भी अच्छा है, पर उसकी कुछ बात ही और है।
- ढंग, ढब, तौर
- समस्या
- 
                                                                        प्रश्न, सवाल
                                                                                उदाहरण 
 . उनकी बात का जवाब दो।
- 
                                                                        अभिप्राय, तात्पर्य, आशय, विचार, भाव
                                                                                उदाहरण 
 . किसी के मन की बात क्या जानूँ?
- 
                                                                        कामना, इच्छा, चाह
                                                                                उदाहरण 
 . ऊधो मन की (बात) मन ही माहिं रही।
- 
                                                                        कथन का सार, कहने का सार, कहने का असल मतलब, तत्व, मर्म
                                                                                उदाहरण 
 . तुमने अभी बात नहीं पाई, यों ही बिना समझे बोल रहे हो।
- 
                                                                        काम, कार्य, कर्म, आचरण, व्यवहार
                                                                                उदाहरण 
 . एक बात करो तो वह यहाँ से चला जाए। . उसे हराना कोई बड़ी बात नहीं है। . कोई बात ऐसी न करो जिससे उन्हें दुःख पहुँचे।
- 
                                                                        संबंध, लगाव, तअल्लुक़
                                                                                उदाहरण 
 . उन दोनों के बीच ज़रूर कोई बात है।
- 
                                                                        स्वभाव, गुण, प्रकृति, लक्षण
                                                                                उदाहरण 
 . उसमें बहुत-सी बुरी बातें हैं।
- 
                                                                        वस्तु, पदार्थ, चीज़, विषय
                                                                                उदाहरण 
 . कितक बात यह धनुष रुद्र को सफल विश्व कर लैहों। आज्ञा पाय देव रघुपति की छिनक माँझ हठि गैहों। . उन्हें कमी किस बात की है जो दूसरों के यहाँ माँगने जाएँगे।
- 
                                                                        बेचने वाली वस्तु का मूल्य कथन, दाम, मोल
                                                                                उदाहरण 
 . यहाँ तो एक बात होती है लीजिए या न लीजिए।
- 
                                                                        उचित पथ उपाय, कर्तव्य
                                                                                उदाहरण 
 . तुम्हारे लिए तो अब यही बात है कि जाकर उनसे क्षमा माँगों । . परयो सोच भारी नृप निपठ खिसानो भयो गयो उठि 'सागर में बूड़ों' यही बात है।
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        वायु, हवा
                                                                                उदाहरण 
 . दिग्देव दहे बहु बात बहे।
- 
                                                                        थाइलैंड में चलने वाली मुद्रा
                                                                                उदाहरण 
 . एक बात लगभग साढ़े अड़तीस इराक़ी दीनार के बराबर होता है।
बात के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएबात के विलोम शब्द
संपूर्ण देखिएबात के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबात के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबात से संबंधित मुहावरे
बात से संबंधित कहावतें
बात के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Plural
- a thing
- matter
- fact
- point
- counsel
- talk
- discourse
- discussion
- negotiation
- saying
- utterance, statement
- commitment
- word
- context
- credit
बात के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वचन
- फैली हुई चर्चा
- उपदेश, सीख
- रहस्य
- प्रतिज्ञा
- मान-मर्यादा
- इच्छा
- रीति, व्यवहार, प्रकृति
- संबंध
- अभिप्राय, विशेषतः, बहाना संदेश वार्तालाप
- डॉट, सबक़
बात के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कथन, वचन, वार्ता, बातचीत
- चर्चा, प्रसंग
- बहाना
- आदत, गुण
- गूढ़ अर्थ, भेद
- कड़ी बात, डाँट
- वात शरीरस्थ वायु के प्रकोप से होने वाला रोग, गठिया
संज्ञा, पुल्लिंग
- वात शरीरस्थ वायु के प्रकोप से होने वाला रोग, गठिया
बात के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कथन, वचन, वार्ता, बातचीत
- वक्तव्य
- प्रसंग
- विषय
- मामला, घटना
बात के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी विषय को सूचित करने वाला या कहा हुआ सार्थक शब्द, वार्ता, कथन, वचन, वाक्य, वाणी, बोल
- कहा हुआ सार्थक वाक्य, कथन
- वायु, हवा
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        ज़मीन की वह नाप जितनी एक दिन में जोती जा सके
                                                                                उदाहरण 
 . चार बात के बराबर ज़मीन।
Noun, Feminine
- qruft, something said, remark, speech
- something said, remark, speech, a word, talk, discussion, discourse, a medium of conversation or discourse
- air, wind
Noun, Masculine
- area of the land which is ploughed within the specific hours of the day
बात के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बातें या वार्तालाप
- शरीर में होने वाला एक रोग
बात के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        वचन, संदेश, जानकारी, रहस्यपूर्ण जानकारी, सार्थक शब्द या वाक्य कथन, वाणी
                                                                                उदाहरण 
 . बात को बतंगड़ अर्थात् थोड़ी बात को बढ़ाकर कहना। . बात बिगारबो अर्थात् काम बिगाड़ना। . बात बदलबो अर्थात् पहले एक बात कहकर फिर उसके विरूद्ध दूसरी बात कहना।
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक रोग जिसमें हड्डियों के जोड़ों में सूजन और दर्द हो जाता है
बात के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        वाक्य, वचन, कथन
                                                                                उदाहरण 
 . रिझवार भूप भादों भवन, सदा दुरावत बात अब।
- 
                                                                        चर्चा
                                                                                उदाहरण 
 . तिनकी चले न जमलोकन में बात है।
- वायु
बात के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कथन, वचन
- सीख, उपदेश
- बातचीत, गपशप
- बनावटी कथन
- हाल, अवस्था
- ख़बर, अफ़वाह
- ख़ूबी, विशेषता
- संयोग
- चर्चा, ज़िक्र, प्रसंग
- अभिप्राय, मतलब
- वातरोग, वात विकार संबंधी रोग
- दीपक की बत्ती
बात के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तथ्य, विषय
- वचन, कथन
- प्रासङ्गिक विषय, प्रस्ताव
- समाचार
- हाल, वास्तविक स्थिति
- वार्ता, आलाप, गप
संज्ञा, लुप्त
- बाती, पट्टी, पटरी
Noun, Feminine
- matter, fact,thing
- saying statement
- topic, proposal
- news information
- real state of affairs, problem
- parley, talk
Noun, Obsolete
- strap band, tape
बात के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बातचीत, वार्ता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
