baTanaa meaning in hindi
बटना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
- 
                                                                        कई तंतुओं, तागों या तारो को एक साथ मिलाकर इस प्रकार ऐठना या घुमाना कि वे सव मिलकर एक हो जाँय, ऐंठन देकर मिलाना, जैसे, तागा बटना, रस्सी बटना
                                                                                उदाहरण 
 . तेकर बट के भाँज भाँज के बरतै रसरा ।
- 
                                                                        उमेठना, ऐंठना
                                                                                उदाहरण 
 . सुन देख हुई विभोर मैं, बटती थी परिधान छोर मैं ।
हिंदी ; अकर्मक क्रिया
- 
                                                                        सिल पर रखकर पीसा जाना, पिसना
                                                                                उदाहरण 
 . हिकमत जो जानो चहौ सीखौ याके पास । बटै कुटै न तनै तऊ केसर रंग सुवास ।
- बहक जाना, बँट जाना
- खत्म होना, चुक जाना, खलास होना, संयो क्रि॰—जाना
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- उबटन, सरसो, चिरौंजी आदि का का लेप जो शरीर की मैल छुड़ाने के लिये मला जाता है
- रस्सी बटने का औजार
बटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबटना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कई तन्तुओं, तागों या तारों को एक साथ मिलाकर इस प्रकार ऐठना कि वे सब मिलकर एक हो जावें
बटना के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोढ़ा, पत्थर का टुकड़ा जिससे मसाला आदि बटा जाता है
बटना के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दाल या मसाला पीसने का लम्बा गोल पत्थर, लोढ़ा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
