laTanaa meaning in hindi
लटना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- 
                                                                        थककर गिर जाना ,  लड़खड़ाना
                                                                                उदाहरण 
 . लटे तन जात किते छत जात ।
- 
                                                                        श्रम, रोग आदि से शिथिल होना ,  अशक्त होना ,  दुबला और कमजोर होना ,  जैसे,—आजकल वे बीमारी से बहुत लट गए है
                                                                                उदाहरण 
 . श्री रघुबीर, निबारिए पीर रहौं दरबार परो लटि लूलो । . तेरे मुँह फेरे मोसे कायर कपुत कूर लटे लटपटेनि को कौन परिगहैगो । . कटी कटीली कांति पै, लटी लटी अति जाय ।
- 
                                                                        ढीला पड़ना ,  र्मद पड़ना ,  शक्ति और उत्साह से रहित होना
                                                                                उदाहरण 
 . देखि भीरु लटै लगे, मन मन घटै लगे, पाछे पग हटै लगे, क्रम क्रम नटै लगी ।
- 
                                                                        श्रम से निकम्मा हो जना ,  अधिक काम करने के योग्य न रह जाना ,  शिथिल होना ,  थक जाना
                                                                                उदाहरण 
 . रटत रटत रसना लटी तृषा सूखिगे अंग ।
- 
                                                                        व्याकुल होना, बेचैन होना
                                                                                उदाहरण 
 . फटे फन फनि कै औ लटे दिगदंती दीह, घटे बल कूरम बिकलता को पाई है ।
- 
                                                                        ललचाना, लेने के लिये लपकना, चाह करना, लुभाना
                                                                                उदाहरण 
 . परिहरि सुरमनि सुनाम गुंजा लखि लटत ।
- 
                                                                        लिप्त होना, अनुरक्त होना, प्रेमपूर्वक तत्पर होना, लीन होना
                                                                                उदाहरण 
 . उलटि तहाँ पग धारिए जासों मन मान्यो । छपद कंज तीज वेलि सों लटि लटि प्रेम न जान्यो । . कित बिमोह लटी फटो गगन मगन सियत ।
लटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलटना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- ढीला पड़ना, शिथिल होना व्याकुल होना, दुर्बल होना, ललचना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
