Synonyms of chitrak
चित्रक के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अग्नि
                                        
जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
 - 
                                
                                    अमंगल
                                        
जो मंगलकारक या शुभ न हो, मंगलशून्य, अशुभ
 - 
                                
                                    अरंड
                                        
एक पौधा जिसके बीजों से तेल निकाला जाता है, एरंड, रेंड
 - 
                                
                                    अर्जुन
                                        
वह वृक्ष जो दक्खिन से अवध तक नदियों के किनारे होता है
 - 
                                
                                    अहि
                                        
साप
 - 
                                
                                    उपव्याघ्र
                                        
बिल्ली की जाति का एक हिंसक जंगली पशु
 - 
                                
                                    एरंड
                                        
रेंड के बीज जो औषध के काम आते हैं और जिनका तेल रेचक होता है, रेंडी
 - 
                                
                                    कद्रू
                                        
पुराणानुसार कश्पय की एक स्त्री जिससे सर्प पैदा हुए थे
 - 
                                
                                    कमंगर
                                        
कमान अर्थात् धनुष बनाने वाला कारीगर, कमानसाज़
 - 
                                
                                    कर
                                        
कर, टैक्स
 - 
                                
                                    कलाकार
                                        
शिल्पी
 - 
                                
                                    गुहाशय
                                        
परमात्मा
 - 
                                
                                    चंचु
                                        
पक्षियों की चोंच
 - 
                                
                                    चितकबरा
                                        
दे. चितकाबर
 - 
                                
                                    चितेरा
                                        
चित्रकार, चित्र बनाने वाला
 - 
                                
                                    चित्रकाय
                                        
चीता, तेंदुआ
 - 
                                
                                    चित्रकार
                                        
चित्र बनाने वाला, चितेरा
 - 
                                
                                    चिरायता
                                        
दो ढाई हाथ ऊँचा एक पौधा जो हिमालय के किनारे कम ठंडे स्थानों में काश्मीर से भूटान तक होता है , खसिया की पहाड़ियों पर भी यह पौधा मिलता है
 - 
                                
                                    चीता
                                        
चीता, एक प्रकार का बाघ
 - 
                                
                                    टीका
                                        
तिलक, ललाट, भुजा, कंठ, छाती आदि पर चंदन, मिट्टी, आदि की लेप, रेखा, बिंदु या आकृति; राज्याभिषेक; विवाह निश्चित करने का एक आयोजन, तिलक; सिर पर पहनने का एक गहना, मंगटीका; रोग के निरोध के लिए दिया जाने वाला पाछ या सूई; किसी वस्तु का या किसी वस्तु पर लगा दाग
 - 
                                
                                    तरक्ष
                                        
लकड़बग्धा
 - 
                                
                                    तिलक
                                        
चन्दन - केसर आदि से मस्तक, बाहु आदि पर लगाया जानेवाला चिह्न, टीका, राज्याभिषेक।
 - 
                                
                                    त्रिपुटी
                                        
रेड़ का पेड़
 - 
                                
                                    द्वीपी
                                        
व्याघ्र, बाघ
 - 
                                
                                    धनंजय
                                        
धन को जीतने अर्थात् प्राप्त करने वाला
 - 
                                
                                    नखायुध
                                        
शेर
 - 
                                
                                    नाग
                                        
काला सर्प
 - 
                                
                                    नाहर
                                        
सिंह
 - 
                                
                                    पंचनख
                                        
वह पशु जिसके हाथ और पैरों में पाँच-पाँच नख होते हैं, जैसे-बंदर
 - 
                                
                                    पुंडरीक
                                        
श्वेत कमल
 - 
                                
                                    पुंड्र
                                        
एक प्रकार का (विशेषतः लाल) ईख, पौंढ़ा
 - 
                                
                                    पृदाकु
                                        
साँप
 - 
                                
                                    बघेरा
                                        
बाघ का बच्चा
 - 
                                
                                    बाघ
                                        
बघर्रा , चीता; लकड़बग्घा
 - 
                                
                                    भीरु
                                        
डरपोक, कायर, बुजदिल, कादर
 - 
                                
                                    मृगांतक
                                        
चीता
 - 
                                
                                    रंगाजीव
                                        
वह जिसकी जीविका रँगाई से चलती हो, रंगसाज या रँगरेज
 - 
                                
                                    रेंडी
                                        
अरंडी या रेड के बीज
 - 
                                
                                    वर्द्धमान
                                        
बढ़ता हुआ, जो बढ़ता जा रहा हो
 - 
                                
                                    विशेषक
                                        
माथे पर लगाया जाने वाला तिलक, टीका
 - 
                                
                                    विषधर
                                        
सर्प, साँप
 - 
                                
                                    विष्णु
                                        
हिंदुओं के एक प्रधान और बहुत बड़े देवता जो सृष्टि का भरण, पोषण और पालन करने वाले माने जाते हैं
 - 
                                
                                    वृक्ष
                                        
गाछ
 - 
                                
                                    व्याघ्र
                                        
सर्वोत्तम, श्रेष्ठ, प्रधान
 - 
                                
                                    व्याल
                                        
दे० 'विषघर' ; हाथी
 - 
                                
                                    शार्दूल
                                        
चीता
 - 
                                
                                    श्वापद
                                        
जाली जन्तु
 - 
                                
                                    सर्प
                                        
सर्प, गुरौ, सांप, नाग |
 - 
                                
                                    साँप
                                        
एक प्रसिद्ध रेंगने वाला लंबा कीड़ा जिसके हाथ पैर नहीं होते और जो पेट के बल जमीन पर रेंगता है
 - 
                                
                                    हिंसक
                                        
हत्यारा, हत्या करने वाला, बध करने वाला, जान लेने वाला, हिंसा करने वाला
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा