Synonyms of drishti
दृष्टि के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अंक
                                        चिन्ह, निशान या छाप, कंकड़ का चिकना टुकड़ा घास की एकजाति, लेख, अक्षर, लिखावट, एक से लेकर नौ की संख्या तक क्योंकि अंक 9 ही होते हैं 
- 
                                
                                    अंबक
                                        वह इंद्रिय जिससे प्राणियों को रूप, वर्ण, विस्तार तथा आकार का ज्ञान होता है, आँख, नेत्र 
- 
                                
                                    अक्ष
                                        खेलने का पासा 
- 
                                
                                    अक्षि
                                        वह इंद्रिय जिससे प्राणियों को रूप वर्ण विस्तार तथा आकार का ज्ञान होता है, आँख, नेत्र 
- 
                                
                                    अवलोकन
                                        देखना 
- 
                                
                                    आँख
                                        आँख का दृष्टि-क्षेत्र या दृष्टि-सीमा या जहाँ तक आँख से देखा जा सकता हो 
- 
                                
                                    ईक्षण
                                        ताकब, देखब 
- 
                                
                                    ईछन
                                        वह इंद्रिय जिससे प्राणियों को रूप, वर्ण, विस्तार तथा आकार का ज्ञान होता है, आँख 
- 
                                
                                    ईषण
                                        शीघ्रता या जल्दी करनेवाला 
- 
                                
                                    कृपादृष्टि
                                        दया या अनुग्रह की दृष्टि 
- 
                                
                                    ख़्याल
                                        ख्याल, ध्यान, विचार 
- 
                                
                                    गो
                                        गाय, गऊ 
- 
                                
                                    चक्षु
                                        आँख नेत्र 
- 
                                
                                    चख
                                        नेत्र , आँख 
- 
                                
                                    चश्म
                                        नेत्र , आँख , लोचन , नयन 
- 
                                
                                    चितवन
                                        तिरछी दृष्टि 
- 
                                
                                    ज्ञानचक्षु
                                        ज्ञान की आँख से देखने वाला, पंडित 
- 
                                
                                    ज्योति
                                        प्रकाश , उजाला , द्युति 
- 
                                
                                    टक
                                        ऐसा ताकना जिसमें बड़ी देर तक पलक न गिरे, किसी ओर लगी या बँधी हुई द्दष्टि, गड़ी हुई नजर, स्थिर द्दष्टि, क्रि॰ प्र॰—लगना, —लगाना 
- 
                                
                                    डीठ
                                        नजर, कुदृष्टि जिसके पड़ने से बच्चे बीमार हो जाते हैं बनता काम बिगड़ जाता है 
- 
                                
                                    तत्वदृष्टि
                                        तत्त्वज्ञान प्राप्त कराने वाली दृष्टि 
- 
                                
                                    तत्वान्वेषी
                                        ब्रह्मज्ञानी; तत्व का अन्वेषण करने वाला 
- 
                                
                                    त्यौरी
                                        'त्योरी' 
- 
                                
                                    दर्शन
                                        वह बोध जो दृष्टि के द्वार हो, चाक्षुष ज्ञान, देखादेखी, साक्षात्कार, अवलोकन, क्रि॰ प्र॰—करना, —होना 
- 
                                
                                    दिव्यदृष्टि
                                        अलौकिक दृष्टि जिससे गुप्त, परोक्ष अथवा अंतरिक्ष के पदार्थ दिखाई दें 
- 
                                
                                    दीठ
                                        देखने की वृत्ति या शक्ति , आँख की ज्योति , दृष्टि 
- 
                                
                                    दृग
                                        आँख, नेत्र, नयन, दृष्टि 
- 
                                
                                    दृश
                                        देखना, दर्शन 
- 
                                
                                    देखना
                                        अवलोकन करना, ढूढ़ना, परीक्षा करना, अनुभव करना, समझना, ताकते रहना, विचारना 
- 
                                
                                    देखरेख
                                        देख भाल, निरीक्षण, निगरानी, जैसे,—उनकी देखरेख में यह काम हो रहा है, क्रि॰ प्र॰—रखना 
- 
                                
                                    ध्यान
                                        बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना 
- 
                                
                                    नज़र
                                        दृष्टि , निगाह , चितवन 
- 
                                
                                    नयन
                                        एक प्रकार की मछली 
- 
                                
                                    निगरानी
                                        देखभाल, संरक्षण, पुलिस की नजर, 
- 
                                
                                    निगाह
                                        दृष्टि। 
- 
                                
                                    नेत्र
                                        पुरस्कार जो विवाह आदि शुभ अवसरों पर सम्बन्धियों, आश्रितों तथा इन वृत्यों में सहायता देने वाले को दिया जाता है 
- 
                                
                                    परख
                                        जाँच, परीक्षा 
- 
                                
                                    पहचान
                                        पहचानने की क्रिया या भाव, यह ज्ञान कि यह वही व्यक्ति या वस्तु विशेष है जिसे मैं पहले से जानता हूँ, देखने पर यह जान लेने की क्रिया या भाव कि यह अमुक व्यक्ति या वस्तु है 
- 
                                
                                    ब्रह्मज्ञान
                                        दृश्य जगत् के मिथ्यात्व का निश्चय और एकमात्र शुद्ध निर्गुण चैतन्य की जानकरी, अद्वैत सिद्धांत का बोध, ब्रह्म का बोध, पारमार्थिक सत्ता का बोध 
- 
                                
                                    लोचन
                                        आँख 
- 
                                
                                    विलोचन
                                        आँख, नेत्र, नयन, लोचन 
- 
                                
                                    साक्षात्कार
                                        दो या कई व्यक्तियों के आपस में मिलने की क्रिया, भेंट, मुलाक़ात, मिलन, देखा-देखी 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
