उक्ति के पर्यायवाची शब्द
-
अभिधा
शब्द की तीन शक्तियों में से एक, शब्द के वाच्यार्थ को व्यक्त करने की शक्ति, शब्दों के उस अभिप्राय को प्रकट करने की शक्ति जिससे यौगिक या व्युत्पत्तिलभ्य अर्थ सीधे निकलता हो, मुख्यार्थ
-
अभियोग
अपराधक आरोप, सिकाइति, उपराग
-
अभिव्यक्ति
प्रकाशन, प्रकटीकरण
-
उद्गार
तरल पदार्थ के वेग से बाहर निकलने या ऊपर उठने की क्रिया, उबाल, उफ़ान
-
उल्लेख
लिखने की क्रिया, लिखना, लेख
-
कथन
किसी विषय में कही हुई कोई ऐसी बात जो किसी विषय को स्पष्ट करे, कहना , बखान , बात , उक्ति
-
कहना
संबोधित करना; बोलना
-
काव्य
भावनाप्रधान कलात्मक आ लयात्मक रचना, बहुधा कथा पर आश्रित
-
कौल
सेना की छावनी का मध्य भाग
-
गिरा
वह शक्ति जिसकी सहायता से मनुष्य बातें करता है , बोलने की ताकत
-
गी
गई, जा चुकी।
-
ज़बान
जीभ, जिह्वा, रसना
-
दोषारोपण
किसी पर दोष का आरोप करना, कलंक लगाना, इल्ज़ाम लगाना, लांछन लगाना
-
नाम
विस्मय, स्मरण, विकल्प,आदि अर्थ में प्रयुक्त होता है
-
नालिश
किसी के द्वारा पहुँचे हुए दुःख या हानि का ऐसे मनुष्य के निकट निवेदन जो उसका प्रतिकार कर सकता हो, अपकार के निवारण या क्षतिपूर्ति के निमित्त न्यायालय में की गई प्रार्थना, किसी के विरुद्ध अभियोग, मुक़दमा
-
निर्देश
बतलाना ; निश्चित करना ; आज्ञा ; कथन ; उल्लेख
-
प्रवचन
विवेचनात्मक गम्भीर भाषण (विशेषत: धार्मिक/आध्यात्मिक)
-
बात
सार्थक शब्द या वाक्य, किसी वृत्त या विषय को सूचित करने वाला शब्द या वाक्य, कथन, वचन, वाणी, बोल
-
बातचीत
दो या कई मनुष्यों के बीच कथोपकथन, दो या कई आदमियों का एक-दूसरे से कहना सुनना, आपस में बात करने या बोलने की क्रिया, वार्तालाप
-
बोल
वचन, व्यग, तानाना, प्रतिज्ञा किसी बाघ की ध्वनि
-
बोलना
मुँह से शब्द निकालना, मुख से शब्द उच्चारण करना, जैसे, आदमियों का बोलना, चिड़िय़ों का बोलना, मेढ़क का बोलना, इत्य़ादि
-
बोली
किसी क्षेत्र की भाषा, मुख से निकलने वाली सार्थक ध्वनि
-
ब्राह्मी
एक देवी जिन्होंने अनेक असुरों का वध किया और जो आदि शक्ति मानी जाती हैं, दुर्गा
-
भणन
वर्णन करना, बखान करना
-
भणित
कही हुई बात, उक्ति, वार्ता, कथा
-
भणिति
रचना
-
भारती
सरस्वती, वाणी।
-
भाषण
कथन, बातचीत, कहना
-
भाषा
बोली
-
भाषित
प्रकाशित , तेजोमय , चमकीला
-
मुक़द्दमा
अभियोग, अपराध, अधिकार या लेन-देन आदि से संबंध रखने वाला वह विवाद जो न्यायालय के सामने किसी पक्ष की ओर से विचार के लिए रखा जाए
-
लपित
कहा हुआ, बोला हुआ, कथित
-
वक्तव्य
कथन, वचन
-
वचन
मुख से निकला हुआ वचन, वाक्य, वाणी, भाषा, उक्ति, व्याकरण में शब्द का वह विधान जिससे एक या अनेक अर्थ का बोध होता हो
-
वर्णन
चित्रण, रँगना
-
वाक्
वाणी, बोल
-
वाक्य
शब्दसभक परस्परान्वित सार्थक समूह
-
वाग्देवता
वाणी, सरस्वती
-
वाणि
वाणी
-
वाणी
वाणी, बोली
-
वाद
वह बातचीत जो किसी तत्व के निर्णय के लिए हो, किसी वस्तु के विषय में अज्ञात तत्व को कारण या साक्ष्य के विचार से निश्चित करने की क्रिया, तर्क, शास्त्रार्थ, दलील
-
वार्तालाप
कुशल-समाचार, वृत्तान्त, सूचना
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
व्याहार
जनतामध्य प्रसार (कोनो तथ्यक)
-
सखुन
बातचीत , वार्तालाप
-
सरस्वती
एक प्राचीन नदी जो पंजाब में बहती थी और जिसकी क्षीण धारा कुरुक्षेत्र के पास अब भी है
-
सिद्धांत
अन्तिम रूपसँ निर्णीत तथ्य
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा