संस्कार के पर्यायवाची शब्द
-
अनुभव
वह ज्ञान जो साक्षात् करने से प्राप्त हो, प्रत्यक्ष ज्ञान, स्मृतिभिन्न ज्ञान
-
अनुष्ठान
कृत्यक सम्पादन
-
अनुसंधान
पश्चादगमन, पीछे लगना
-
अन्वेषण
किसी विषय से संबंधित तथ्यों के बारे में छानबीन करने का काम, किसी विषय का अच्छी तरह अनुशीलन करके उसके संबंध में नई बातों या तथ्यों का पता लगाने की क्रिया, अनुसंधान, खोज, ढूँढ़, तलाश
-
अभिलाषा
अभिलाषा
-
अभ्यास
समीप, निकट
-
अलंकरण
गहना
-
इच्छा
इच्छा
-
उन्नयन
ऊपर की ओर ले जाना, उत्तोलन ; सोच-विचार
-
कला
कला कौशल, गाने बजाने की विद्या, पुरुषों की प्रतिभा, नट विद्या, हुनर
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
कामेच्छा
सहवास या मैथुन की इच्छा
-
खोज
शोध किसी चीज के पता लगाने की क्रिया, आविष्कार, अण्वेषण; गाड़ी का पहिया या पशुओं के पंजे या पैर का निशान, पाँज; चाह, इच्छा, ख्वाहिश; जिज्ञासा
-
गवेषणा
अन्वेषण
-
जाँच
छानबीन, जाँच
-
जीर्णोद्धार
फटी-पुरानी या टूटी-फूटी वस्तुओं का फिर से सुधार, पुरानी चीज़ों को दुरुस्त कर फिर से नया बनाना, पुनःसंस्कार, मरम्मत
-
तलाश
किसी खोई हुई वस्तु, व्यक्ति आदि का पता लगाने का काम; अन्वेषण, खोज, किसी नई चीज़ या बात का पता लगाने के लिए किया जाने वाला प्रयत्न
-
धार्मिक कृत्य
परोपकार, दान, सेवा आदि कार्य जो शुभ फल देते हैं
-
परिमार्जन
धोने या माँजने का कार्य, अच्छी तरह धोना, माँजना, परिशोधन, परिष्करण
-
परिशोधन
पूरी तरह साफ या शुद्ध करना, पूर्ण रीति से शुद्धि करना, अंग प्रत्यंग की लफाई करना, सर्वतोभाव से शोधन
-
परिष्कार
संस्कार, शुद्धि, सफाई
-
परीक्षण
परीक्षा की क्रिया या कार्य, देख भाल, जाँच, पड़ताल आजमाइश या इम्तहान लेने की क्रिया या कार्य, निरीक्षण, समीक्षण अथवा आलोचना
-
पूजा
पूजार्चन, देवार्चन, आदर सत्कार, पिटाई।
-
पूर्णता
पूर्ण होने का भाव
-
प्रण
किसी काम को करने के लिए किया हुआ अटल निश्चय, कुछ करने या न करने के संबंध में पक्का निश्चय, दृढ़ निश्चय, प्रतिज्ञा
-
प्रतिज्ञा
भविष्य में कोई कर्तव्य पालन करने, कोई काम करने या न करने आदि के संबंद में दृढ़ निश्चय, वह दृढ़तापूर्ण कथन या विचार जिसके अनुसार कोई कार्य करने या न करने का दृढ़ संकल्प हो, किसी बात को अवश्य करने या कभी न करने के संबंध में वचन देना, प्रण, जैसे— भीष्म ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं आजन्म विवाह न करूँगा
-
प्रत्याशा
भरोस, उमेद, आशापूर्तिक पूर्वानुमान
-
प्रशिक्षण
किसी कार्य को कुशलतापूर्वक करने के लिये दी जानेवाली शिक्षा, शिक्षण, शिक्षा
-
भावना
विचार; प्रायः गलत अन्दाज
-
मरम्मत
दुरुस्ती , ठीक करना
-
माँजना
ज़ोर से मलकर साफ़ करना, किसी वस्तु से रगड़कर मैल छुड़ाना, जैसे— बरतन माँजना
-
वासना
काम इच्छा, ज्ञान, संस्कार 'देखें' वासना
-
विकास
किसी पदार्थ का उत्पन्न होकर अंत या आरंभ से भिन्न रूप धारण करते हुए उत्तरोत्तर बढ़ना, क्रमश: उन्नत होना, क्रमशः वृद्धि
-
व्रत
व्रत
-
शिक्षा
किसी विद्या की सीखने या सिखाने का क्रिया, पढ़ने-पढ़ाने की क्रिया, सीख, तालीम
-
शुद्धि
शुद्ध होने का कार्य
-
शुद्धीकरण
purification
-
शृंगार
साहित्य शास्त्र के नौ रसों में पहला रस
-
शोध
शुद्धि संस्कार, सफाई
-
शोधन
पवित्रीकरण , स्वच्छ करने की क्रिया
-
षोडश
जो गिनती में दस से छह अधिक हो, सोलहवाँ, सोलह
-
संशोधन
शुद्ध करना, साफ करना, स्वच्छ करना
-
सत्क्रिया
सत्कर्म, पुण्य, धर्म का काम
-
साफ़ करना
मार डालना, वध करना, हत्या करना
-
सुधार
सुधरने की क्रिया या भाव, दोष या त्रुटियों का दूर किया जाना, संशोधन, संस्कार, इसलाह
-
सोलह
जो गिनती में दस से छह अधिक हो, षोडश
-
स्वच्छता
स्वच्छ होने का भाव, निर्मलता, विशुद्घता, सफाई
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा